हमर प्रदेश/राजनीति
Breaking : नक्सलियों ने लगाया बैनर, युवक की हत्या की जिम्मेदारी ली
कांकेर @ धनंजय चंद। जिले के आलपरस मार्ग में नक्सलियों ने बैनर-पोस्टर लगाया। इसमें 26 जून को नक्सलियों ने जनअदालत लगाकर ग्राम जूंगडा में युवक की हत्या कर दी थी। इस हत्या की जिम्मेदारी नक्सलियों ने ली।
दरअसल नक्सलियों ने मृतक युवक पर मुखबिरी का आरोप लगाया। रावघाट एरिया कमेटी ने बैनर लगाया है। कोयलीबेड़ा थाना क्षेत्र का मामला है।