अवैध रूप से शराब के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार
रायपुर। अवैध रूप से शराब के साथ 2 आरोपी को पकड़ने में पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के पास से 190 पौवा देशी शराब जब्त किया है। आरोपियों के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया।
एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम को 27 जून को सूचना मिली कि थाना खरोरा क्षेत्रांतर्गत मुरा डैम के सामने पिकरीडीह मेन रोड पास 2 व्यक्ति अपने पास थैले में शराब रखकर बिक्री की फिराक में ग्राहक की तलाश कर रहे है। जिस पर एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना खरोरा पुलिस की संयुक्त टीम ने उक्त स्थान पर जाकर मुखबीर द्वारा बताए हुलिये के व्यक्तियों को चिन्हांकित कर पकड़ा । पूछताछ में व्यक्तियों ने अपना नाम कामदेव नायक एवं प्रमोद कुमार लहरे निवासी रायपुर का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा उनके पास रखें थैले की तलाशी लेने पर थैले में शराब रखा होना पाया गया। जिस पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल 190 पौवा देशी शराब कीमती 21,000/- रूपये जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना खरोरा में अपराध क्रमांक 440/23 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया।