VIRAL NEWS
मोटरसाइकिल चोरी करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार
रायपुर। मोटरसाइकिल चोरी करने वाले 2 आरोपियों को तिल्दा नेवरा पुलिस ने पकड़ लिया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी के मोटरसाइकिल को जब्त किया है। दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी धर्मेन्द्र सिंह चौहान ने रेल्वे केबिन, बैकुंठ के पास खड़ी मोटरसाइकिल चोरी होने की थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया। रिपोर्ट पर पुलिस ने अपराध कायम कर मामले को विवेचना में लिया। इस दौरान ग्राम टंडवा हाईस्कूल के पास चोरी गये मोटरसाइकिल में दो व्यक्ति पुलिस वाहन को देखकर भगाने लगे, जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया। पुलिस ने थाना लाकर बाइक सवार हरीचंद भारती और घनश्याम तेलाशी से पूछताछ की। जिस पर दोनों आरोपियों ने मोटरसाइकिल चोरी करना कबूल कर लिया। इसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर चोरी की मोटरसाइकिल को जब्त कर लिया।