कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में छात्राओं को मिष्ठान, पुस्तक एवं गणवेश वितरण कर मनाया शाला प्रवेश उत्सव
देवभोग @ देवीचरण ठाकुर। देवभोग के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में शाला प्रवेशोत्सव कार्यक्रम रखा गया। बीईओ देवनाथ बघेल,कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष दुर्गाचरण अवस्थी के मौजूदगी में सभी नवप्रवेशी छात्राओं तिलक लगाकर एवं मिष्ठान खिला शाला प्रवेश कराया गया।
कार्यक्रम में मौजूद सभी अथितियों ने बारी-बारी से नवप्रवेशी बच्चों का मुंह मीठा एवं तिलक लगाकर प्रवेशोत्सव मनाया गया। प्रवेश उत्सव कार्यक्रम विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी देवनाथ बघेल के मुख्यअतिथ्य में सम्पन्न हुआ।अतिथियों ने नवप्रवेशी बच्चों को तिलक लगाया और माला पहनाकर मुंह मीठा करवा कर एवं गणवेश,पुस्तक प्रदान कर शाला प्रवेश कराया गया।
विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी ने “स्कुल आ पढ़े बर जिनगी ला गढ़े बर” के वाक्यों से सम्बोधित करते हुये छात्रों को नियमित विद्यालय आने और शिक्षकों को नियमित रूप से पढ़ाने व शिक्षा में गुणवत्ता लाने की बात कही। विकासखंड शिक्षा अधिकारी बघेल ने आशा व्यक्त कर कहा कि सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं नए शिक्षा सत्र के शुभारंभ, शाला प्रवेशोत्सव को सार्थक बनाते हुए नई ऊर्जा और नए संकल्प के साथ शिक्षा प्रदान करने के लिए के पूरे समर्पण के साथ जुट जाएंगे। शाला प्रवेशोत्सव कार्यक्रम में मौजूद अन्य अतिथि संकुल प्राचार्य नेपाल यदु, हायर सेकेंडरी प्राचार्य दयाराम सिन्हा, संकुल समन्वयक शेषनारायण शुक्ला , शलिल नाग, व्याख्याता के.आर. कश्यप ,एसएमसी अध्यक्ष केजीबिव्ही मालती कश्यप, शान्तनु बाधे रीडर अनुविभागीय कार्यालय राजस्व देवभोग,अधीक्षिका उषा वैष्णव केजीबिव्ही देवभोग ने सभी छात्राओं का उत्साह वर्धन किया। आयोजन में कस्तुरबा गांधी आवासीय विद्यालय के शिक्षिका मनीषा नाग, रमा पांडेय,आरती मिंज,ऋतंभरा पात्र, चाँदनी पात्र समेत पालकगण सुंदर,टंकधर, खिरसिंदुर,त्रिलोचन हरपाल,ओकार हरपाल,जादबो यादव, भूतेश्वर,सुरेश, भागीरथी,अनुपकुमार ध्रुव,भजन ध्रुव, धनुर्जय,जंगबंधु यादव, लोबोरम,शंकर, रणचन,मोहनलाल, कृष्णा,तिलचंद, खिरसिंग,कुरसीराम, प्रेमलाल,श्यामसुंदर, देवीसिंग,गंगाराम, डिंगरराम,डिगेश्वर मौजूद रहे।