देश-विदेश

जनसुनवाई में मिले 263 आवेदन

रीवा @ सुभाष मिश्रा। रीवा कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने आज हुई जनसुनवाई में 263 आवेदन पत्रों की सुनवाई कर संबंधित अधिकारियों को आवेदन पत्रों का निराकरण करने के निर्देश दिये। जनसुनवाई में बटवारा, सीमांकन, नक्शा तरमीम करवाने, रास्ते का अतिक्रमण हटवाने के आवेदन प्राप्त हुए। कलेक्ट्रेट के मोहन सभागार में आयोजित जनसुनवाई में जिला पंचायत के सीईओ सौरभ सोनवणे, अपर कलेक्टर नीलमणि अग्निहोत्री तथा संयुक्त कलेक्टर संजीव पाण्डेय ने भी आवेदकों की कठिनाईयों का निराकरण किया।

दुआरी के रामकरण सोनी ने आवेदन दिया कि उनके घर के सामने शासकीय निस्तार की जमीन खसरा नंबर 477 मुख्य रोड से मिलती है। शासकीय जमीन में रास्ता है वह आराजी क्रमांक 468 है। मुख्य रोड में पानी, गदगी एवं वर्षा के पानी की निकासी के लिये नाली का निर्माण न करने से रास्ते में ही पानी भरा रहता है। उक्त रास्ते में सड़क एवं नाली का निर्माण कराया जाय। कलेक्टर ने नाली का निर्माण कराने के लिये जिला पंचायत के सीईओ को निर्देश दिये हैं। ग्राम बरूआ के सूरज शुक्ला ने आम रास्ता खुलवाने एवं अवैध अतिक्रमण हटवाने के लिये आवेदन दिया है।

सिरमौर के ग्राम पल्हान के आशीष सिंह ने आवेदन दिया कि घर के पास की शासकीय जमीन में अतिक्रमण कर रास्ता अवरूद्ध किया गया है। शासकीय जमीन में सड़क का निर्माण कराया जाय। कलेक्टर ने तहसीलदार को आवेदनों का निराकरण करने के निर्देश दिये हैं। डिहिया ग्राम में हीरालाल द्विवेदी ने आवेदन दिया कि ग्राम मझपटिया से मड़फा डिहिया तक सड़क निर्माण के लिये कास्तकारों ने अपनी जमीन दान में दी है जिसकी आराजी नंबर 163, 164, 148, 147, 52, 53, 54, 55, 169 एवं 171 है। लेकिन सड़क का निर्माण नहीं कराया गया। सड़क का निर्माण कार्य कराया जाय।

कलेक्टर ने तहसीलदार सिरमौर को निराकरण करने के निर्देश दिये। जवा के मनिगवां ग्राम के मुन्नालाल तिवारी ने आवेदन दिया कि तहसीलदार एवं रीडर ने कूटरचित हेराफेरी कर आराजी नंबर 1304 रकवई 8.94 एकड़ भूमि का हेरफेर किया है। जवा के तहसीलदार चन्द्रमणि सोनी एवं रीडर देवेन्द्र पाण्डेय ने प्रार्थी की खेती की जमीन परिवर्तित कर दी है। कम्प्यूटर से देखने में पता चला कि राजस्व प्रकरण क्रमांक 0039/अ.6/23-24 में कूटरचित्र व हेराफेरी की गई है। तहसीलदार ने कहा कि धारा 32 ( भू-राजव संघिता) के तहत आवेदन दो। कलेक्टर ने तहसीलदार जवा को प्रकरण का निराकरण करने के निर्देश दिये है। मनगवां के रघुनाथ कहार ने आवेदन दिया कि उसकी भूमि का सीमांकन राजस्व अमले द्वारा किया गया। सीमांकन के उपरांत भूमि का रकवा अधिक दिखाया गया सीमांकन प्रतिवेदन में कम रकवा का नक्शा बनाया गया, तैयार सीमांकन प्रतिवेदन का सत्यापन नहीं कराया गया इससे मेरी स्वामित्व की भूमि में प्रधानमंत्री आवास का निर्माण नहीं कर पा रहा हूं। कलेक्टर ने मनगवां के एसडीएम को निराकरण करने के निर्देश दिये।

सलैया ग्राम के राधेश्याम सिंह ने आवेदन दिया कि उसकी भूमि क्रमांक 718 में सूर्यमणि सिंह के पुत्रों द्वारा जेसीबी से नाला खोदकर आवागमन अवरूद्ध कर दिया गया है रास्ता खुलवाया जाय। कलेक्टर ने मनगवां के तहसीलदार को आवेदन का निराकरण करने के निर्देश दिये। हनुमना के ग्राम बरौही के देवेन्द्र प्रसाद ने आवेदन दिया कि खसरा क्रमांक 214/1/1/1/1/1 रकवा 1.599, 214/1/7 रकवा 0.254, 214/8 रकवा 0.405 के अंश रकवा पर अतिक्रमणकारियों द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया है। इसे मुक्त कराया जाय।

कलेक्टर ने हनुमना के तहसीलदार को आवेदन का निराकरण करने के निर्देश दिये। पन्नी ग्राम के रामसुखद तिवारी ने सीमांकन व नक्शा तरमीम कराने का आवेदन दिया ग्राम दूबी के मोहन सेन ने आराजी नंबर 343/2 का सीमांकन एवं नक्शा तरमीम कराने का आवेदन दिया। सेमरिया के ग्राम शाहपुर के पंडितान टोला वार्ड क्रमांक एक के रामकृपाल मिश्र ने आवेदन दिया कि उनके पुस्तैनी रास्ते पर रामगुलाब मिश्र, विजय कुमार मिश्र, अजय कुमार मिश्र एवं अमर मिश्र द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया है इसे मुक्त कराया जाय। कलेक्टर ने तहसीलदार को आवेदन का निराकरण करने के निर्देश दिये। सेमरिया के ग्राम मोहरबा 441 के अशुतोष पाण्डेय, पड़ोखर के सुरेन्द्र कुमार विश्वकर्मा, ग्राम नाउनखुर्द के सदाशिवधर द्विवेदी ने सीमांकन एवं नक्शा कराने के लिए आवेदन दिया। मऊगंज के ग्राम धूरेहटा के वार्ड नंबर 12 के रामजी सोंधिया ने प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास की तीसरी किस्त दिलवाने तथा बरौ के लल्ला प्रसाद मिश्र ने बटवारा कराने के लिए आवेदन दिया।

itehelka

Tehelka Ind, the leading news channel in India, is dedicated to delivering the latest and most accurate news to its viewers. With a team of experienced journalists and reporters, Tehelka Ind covers all aspects of news, from politics and business to entertainment and sports. Our commitment to impartiality and accuracy has made us a trusted source of news for millions of viewers across the country.

Related Articles

Back to top button