सर्चिंग पर निकली पुलिस ने ग्रामीण के घर मारा छापा, 5 भरमार बंदूक के साथ 5 आरोपी गिरफ्तार
बलरामपुर @ सोमनाथ यादव। विधानसभा चुनाव से पूर्व बलरामपुर पुलिस द्वारा नक्सल प्रभावित ग्रामों में सर्चिंग अभियान चलाया जा रहा है। 23 जून को सामरीपाठ थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस को सर्चिंग के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि एक ग्रामीण ने अपने घर में 4-5 भरमार बंदूक छिपाकर रखा है। सूचना मिलते ही पुलिस ने छापा मारकर उसके घर से 5 भरमार बंदूक, गन पाउडर व अन्य विस्फोटक सामग्री जब्त की है। उसकी निशानदेही पर 4 अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शनिवार को सभी को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
बलरामपुर एसपी डॉ. लाल उमेद सिंह द्वारा नक्सल प्रभावित क्षेत्र के थाना प्रभारियों को नक्सलियों के विरुद्ध कार्रवाई करने तथा नक्सल उन्मूलन की दिशा में कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं। निर्देश के परिपालन में चांदो थाना प्रभारी सम्पत राम पोटाई द्वारा 23 जून को दल-बल के साथ नक्सली गस्त सर्चिंग व ग्राम गश्त भ्रमण पर ग्राम भारपुर, कंदरी सुखरी, जवांखांद, जलबोया व मगाजी निकले थे। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम बैरडीहकला ‘बोदाखांड’ निवासी राजेश उर्फ बुंती नामक ग्रामीण ने अपने घर में 4-5 भरमार बन्दूक छिपा कर रखा है। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी ने उच्चाधिकारियों को जानकारी दी। इसके बाद थाना प्रभारी द्वारा एएसपी सुशील नायक एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन) प्रशांत कतलम एवं उप पुलिस अधीक्षक (नक्सल आप्स) डीके सिंह के मार्गदर्शन में टीम गठित कर राजेश उर्फ बुंती के घर की घेराबंदी कर छापा मारा गया।