रीवा में छात्रों के साथ जनप्रतिनिधि व अफसरों ने किया योगाभ्यास, 9वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस, वसुधैव कुटुम्बकम की थीम पर आयोजित हुआ प्रोगाम
रीवा @ सुभाष मिश्रा। रीवा जिले में 9वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस वसुधैव कुटुम्बकम की थीम पर आयोजित किया गया। मुख्य कार्यक्रम शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय मार्तण्ड क्रमांक-1 के परिसर में हुआ। जहां जनप्रतिनिधि व अफसरों ने छात्रों के साथ योगाभ्यास किया। योग दिवस के मौके पर पूर्व मंत्री एवं रीवा विधायक राजेन्द्र शुक्ल मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहे।
जिला शिक्षा अधिकारी जीपी उपाध्याय ने बताया कि बुधवार की सुबह 6 बजे सभी प्रतिभागी एकत्रित हुए। सुबह 6.02 बजे मुख्य अतिथि का उद्बोधन हुआ। सुबह 6.10 बजे से भोपाल में आयोजित कार्यक्रम का सीधा प्रसारण प्रारंभ किया गया। कार्यक्रम में सुबह 7 बजे से 7.45 तक निर्धारित क्रम के अनुसार योगाभ्यास हुआ।जिला मुख्यालय में मुख्य कार्यक्रम के अलावा सरकारी कार्यालयों और शैक्षणिक संस्थानों में योग दिवस मनाया गया। वहीं ब्लॉक मुख्यालयों से लेकर तहसील व नगर पंचायत क्षेत्र में वृहद पैमाने पर सामूहिक योग के कार्यक्रम आयोजित हुए।
सभी विद्यालयों, महाविद्यालयों, पॉलिटेक्निक, आईटीआई समेत शैक्षणिक संस्थाओं के विद्यार्थियों की भागीदारी सुनिश्चित रही।बताया गया कि सामूहिक योग कार्यक्रम में योग संस्थानों, एनसीसी, एनएसएस, पुलिस कर्मियों, विभिन्न प्रशिक्षण संस्थान, स्वयंसेवी संगठन, औद्योगिक संगठन और आम नागरिक शामिल हुए। मुख्य अतिथि ने कहा कि योग एक शारीरिक एवं आत्मिक क्रिया है। जिसका किसी धर्म अथवा पंथ से कोई संबंध नहीं है। यह निरोग रहने के लिए किया जाता है। ऐसे में सभी को रोजाना योग करना चाहिए।