chhattisgarh big breaking : ईडी ने की बड़ी कार्यवाही, कोल स्कैम मामले में कारोबारी निखिल चंद्राकर को किया गिरफ्तार
रायपुर। छत्तीसगढ़ में ईडी की ताबड़तोड़ कार्यवाही जारी है। कोल स्कैम मामले में कारोबारी निखिल चंद्राकर की गिरफ्तारी की गई है। ईडी ने इसे पेश करने के लिए रात 8 बजे स्पेशल कोर्ट खुलवाई और रिमांड में लिया है। विश्वस्त सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस कारोबारी को महाराष्ट्र से पकड़ा गया है। कारोबारी का नाम निखिल चंद्राकर बताया जा रहा है कोल स्कैम मामले में पहले से ही जेल में बंद सूर्यकांत तिवारी का यह प्रमुख सहयोगी रहा है। इससे पहले उन्होंने निखिल चंद्राकर के घर पर छापेमारी की थी और कई अहम दस्तावेज भी इसके पास से मिले थे। कार्यवाही का शिकंजा कसता जा रहा था और चंद्राकर लगातार फरार चल रहा था। इसके बावजूद ईडी इसके पीछे लगी थी।
ईडी इसे अब अपनी कस्टडी में रखकर पूछताछ करेगी। गौरतलब है कि निखिल चंद्राकर की गिरफ्तारी की गई है जो की जेल में बंद सूर्यकांत तिवारी का प्रमुख सहयोगी रहा है। इसका मुख्य काम पैसों को इधर-उधर करना था। यह मूलतः मनी कोरियर बॉय के रूप में काम कर रहा था।