जानलेवा हमला करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार
रायपुर। जानलेवा हमला करने वाले 3 आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वहीं प्रकरण में संलिप्त अन्य आरोपी फरार है, जिनकी तलाश की जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी राजा बंजारे ने थाना गुढ़ियारी में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह गुढ़ियारी क्षेत्रांतर्गत कुकरी तालाब पास रहता है। दिनांक 18.06.2023 को रात्रि करिबन 08.30 बजे तालाब पार के हीरा जोशी को मोहल्ले के उमेश रत्नाकर ने गांजा पीलाने हेतु कहने लगा जिस पर पर हीरा जोशी द्वारा मना करने पर दोनो आपस में अश्लील गाली गलौच करते हुए मारपीट करने लगे, जिस पर प्रार्थी द्वारा झगड़ा क्यो कर रहे हो कहने पर उमेश रत्नाकर वहां से चला गया। रात्रि करिबन 11.00 बजे उमेश रत्नाकर अपने साथी आशीष बंदे, लल्ला बंदे, गौरव बंदे, राजा बंदे, घासी डहरिया, राज बंजारे एवं निखिल गायकवाड़ के साथ डाण्डा एवं हाथ में चाकू लेकर प्रार्थी के घर के सामने जाकर प्रार्थी से गाली गलौच करने लगे तभी मोहल्ले के रूपेश जोशी द्वारा उन्हें मना करने पर उनके द्वारा रूपेश जोशी से मारपीट करते हुए अपने पास रखें चाकू से हत्या करने की नियत से रूपेश जोशी के पेट पर चाकू से वार करने के साथ ही बीच बचार कर रहे समारू जोशी, संत बाई बंजारे एवं जयंती बंजारे पर भी वार कर फरार हो गये। जिस पर आरोपियों के विरूद्ध थाना गुढ़ियारी में अपराध क्रमांक 262/23 धारा 307, 34, 147, 148, 149 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन व थाना प्रभारी गुढ़ियारी के नेतृत्व में थाना गुढ़ियारी पुलिस की टीम द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थी तथा आस-पास के लोगों से विस्तृत पूछताछ करते हुए प्रकरण में संलित्प आरोपियों के छिपने के हर संभावित ठिकानों में लगातार रेड कार्यवाही करते हुए प्रकरण में संलिप्त आरोपी घासीराम डहरिया उर्फ चुकरी, राज बंजारे उर्फ गड्डी एवं गौरव बंदे उर्फ बउ को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त डण्डा जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही किया गया। प्रकरण में संलिप्त अन्य आरोपी फरार है, जिनकी पतासाजी कर गिरफ्तार करने के हर संभव प्रयास किये जा रहे है।