हमर प्रदेश/राजनीति

आयुक्त ने नगर निगम रायपुर क्षेत्र हेतु बाढ़ नियंत्रण प्रकोष्ठ का गठन कर अधिकारियों को सौपें दायित्व

रायपुर। नगर निगम रायपुर के आयुक्त द्वारा नगर निगम रायपुर क्षेत्र हेतु मानसून के दौरान अतिवृष्टि होने एवं निगम क्षेत्र में बाढ़ प्रभावित होने पर जल निकासी व बचाव कार्य की व्यवस्था करने हेतु बाढ़ नियंत्रण प्रकोष्ठ का गठन किया गया है । प्रकोष्ठ मुख्यालय टिकरापारा पुलिस थाने के पास स्थित मोटर कर्मशाला कार्यालय बनाया गया है। दूरभाष नंबर 0771- 2272101, 2274101 में नागरिक बाढ़ संबंधी सूचनाएं दे सकते है। इसमें कार्यपालन अभियंता फिल्टर प्लांट श्री बी.एल. चंद्राकर प्रभारी अधिकारी मोबाईल नंबर 9301953236 के तौर पर बाढ़ नियंत्रण से संबंधित सूचनाएं संबंधित निगम अधिकारियों व कर्मचारियों को तत्काल देने हेतु जवाबदेह रहेंगे। आयुक्त ने नगर निगम रायपुर क्षेत्र हेतु बाढ़ नियंत्रण प्रकोष्ठ के कार्य को तत्काल प्रभावशील करने का आदेश दिया है।

ज्ञात हो कि नगर निगम आयुक्त ने आदेश जारी कर प्रकोष्ठ मे 8-8 घंटे की 3 शिफ्ट में अधिकारियों, अभियंताओं, कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है। सम्पूर्ण कार्य के लिये निगम प्रभारी अपर आयुक्त विनोद पाण्डेय मो.नं. 9424264100 को प्रभारी अधिकारी एवं उनका लिंक अधिकारी निगम स्वास्थ्य अधिकारी ए.के. हलदार मो. नं. 8718000011 को बनाया गया है। वहीं नगर निगम रायपुर क्षेत्र हेतु गठित बाढ़ नियंत्रण प्रकोष्ठ में नोडल अधिकारी प्रभारी कार्यपालन अभियंता इमरान खान मो. नं.- 8447256234 प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक, प्रभारी कार्यपालन अभियंता निशीकांत वर्मा मो. नं.- 9826449933 प्रातः 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक एवं प्रभारी कार्यपालन अभियंता अंशुल शर्मा मो.नं.- 9301953239 रात्रि 10 बजे से प्रातः 6 बजे तक ड्यूटी पर उपस्थित रहेंगे। प्रतिदिन नोडल अधिकारी त्रय की ड्यूटी चक्रीय क्रमानुसार परिवर्तित होगी। अपने – अपने समयानुसार नोडल अधिकारी के रूप में बाढ़ नियंत्रण प्रकोष्ठ में उपस्थित रहकर कार्यो का संचालन कर समस्त जानकारियां निगम आयुक्त एवं निगम पदाधिकारियों को अवगत कराकर प्रशासनिक कार्य अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर करेंगे।
यहां यह उल्लेखनीय है कि नगर निगम आयुक्त के आदेषानुसार सभी जोन कमिश्नर प्रकोष्ठ जोन प्रभारी के तौर पर बाढ़ नियंत्रण कार्य करेंगे । अतिवृष्टि के दौरान प्रत्येक वर्षा काल एवं जोन के अंतर्गत आने वाले वार्डो का भ्रमण कर वे प्रथम सूचना प्राप्त कर जल निकास करके तत्काल बाढ़ प्रभावित परिवारों का आवष्यक व्यवस्थापन करके अनिवार्य व्यवस्था उपलब्ध करायेंगे। जोन स्वास्थ्य अधिकारी प्रतिदिन जोन कमिष्नर से समन्वय रखकर कार्यो से उन्हें अवगत करायेंगे। समस्त जोन कमिष्नर नगर के जर्जर भवनों की सूची तत्काल तैयार कर जर्जर भवन मालिकों को निगम अधिनियम के तहत नोटिस देने की नियमानुकुल कार्यवाही करेंगे। प्रत्येक जोन कमिष्नर यह प्रमाणित करेंगे कि उनके जोन क्षेत्र में सभी जर्जर भवनों के विरूद्ध कार्यवाही की जा चुकी है अन्य कोई जर्जर भवन शेष नहीं है। आयुक्त ने सभी जोन कमिश्नरों को निर्देशित किया कि बाढ़ नियंत्रण प्रकोष्ठ कार्यालय एवं प्रत्येक जोन कार्यालय में बाढ़ से संबंधित शिकायतों के लिये पृथक से शिकायत पंजी प्रविष्ठि कर संधारित की जाये ।

आयुक्त ने नगर के ऐसे आवासीय व्यवसायिक परिसरों, जिसमें अतिवृष्टि के समय बेसमेंट में पानी भर जाता है, उसे निकालने पंप फायर फाईटिंग उपकरण विद्युत के अवरोध से बचाव व बेसमेंट में पानी में करंट न हो ऐसे बचाव के उपाय हेतु तत्काल संबंधित भवन मालिकों को समय रहते अवगत करा कर सम्पूर्ण बचाव सुरक्षा व्यवस्था जनहित में जनजीवन सुरक्षा हेतु मानसून के दौरान पूर्व निश्चित करवाने निर्देश दिये है। उन्होने सभी जोन कमिष्नरों को प्रत्येक जोन में 100-100 बोरी रेत की व्यवस्था उनका तालाबों, नालों, नहरों के कटाव को रोकने के लिए सदुपयोग करने रखवाने के निर्देश दिये है। बाढ़ नियंत्रण प्रकोष्ठ मुख्यालय में तत्काल 200 बोरी रेत रखवाना सुनिष्चित करने प्रभारी कार्यपालन अभियंता हरेन्द्र साहू मो.नं. 9301953256 को दायित्व दिया है। प्रत्येक जोन एवं बाढ़ नियंत्रण प्रकोष्ठ में बाढ़ राहत सामग्री मोटर पंप, रस्सी, ट्यूब, टार्च, बाल्टियां, धमेला, सब्बल, कुदाल आदि की व्यवस्था जोन के द्वारा की जाये एवं बाढ़ नियंत्रण राहत षिविर भवनों, शाला भवनों में पेयजल प्रबंध व निचली बस्तियों के जल भराव वाले स्थानों में नागरिकों हेतु पानी पाउच की व्यवस्था करने का कार्य जोन कमिश्नर करें।

आयुक्त ने बाढ़ प्रभावित परिवारों के व्यवस्थापन की व्यवस्था का दायित्व सभी जोन कमिश्नरों को दिया है एवं भोजन की व्यवस्था भी जोन कमिश्नरों के दायित्व में दी गई है। बाढ़ से प्रभावित परिवारों के व्यवस्थापन के लिये शाला भवनों का उपयोग किया जायेगा। सहायक अभियंता पी.डी. घृतलहरे मो. नं. 7489051529 प्रतिदिन 8 बजे एवं संध्या 6 बजे बाढ़ नियंत्रण प्रकोष्ठ मुख्यालय में उपस्थित होकर वहां की जानकारी लेंगे एवं शिविर में रहने वाले नागरिकों की सूची तैयार करके जिनके मकान क्षतिग्रस्त हो गये है उन्हें बाढ़ प्रभावित शिविरों में रखने की व्यवस्था करायेंगे । शिविरों में चिकित्सकों की व्यवस्था स्वास्थ्य अधिकारी ए.के. हलदार मो. नं. 8718000011 करायेंगे। जोन स्वास्थ्य अधिकारीगण अतिवृष्टि के पूर्व युद्ध स्तर पर अपने-अपने क्षेत्रो के नालों की सफाई पूर्ण कर की गई कार्यवाही से महापौर एजाज ढेबर, सभापति प्रमोद दुबे एवं आयुक्त मयंक चतुर्वेदी को अवगत करायेंगे । पोर्टेबल डीजल पंप की आवष्यक मरम्मत एवं उन्हें चालू कराकर सबमर्सिबल पंपों की चालकों सहित व्यवस्था का कार्य कार्यपालन अभियंता श्री बीएल चंद्राकर मो.नं.- 9301953236 करायेंगे। पंपों व अन्य सामग्रियों को लाने ले जाने माॅडल 407, 2 अतिरिक्त चालकों, 4 मजदूरों की व्यवस्था कर बारिष प्रारंभ होते ही उन्हें अग्निशमन कार्यालय में मोटर कर्मशाला के उपअभियंता श्री युवराज सिंह सिदार मो. नं. 7987734722 बारिष प्रारंभ होते ही उपलब्ध करवायेंगे। निरीक्षण वाहन की व्यवस्था चालक सहित सूची उपलब्ध कराने का कार्य बाढ़ नियंत्रण प्रकोष्ठ हेतु कार्यपालन अभियंता श्री बी.एल. चंद्राकर करायेंगे। सफाई कामगारों की व्यवस्था स्वास्थ्य अधिकारी श्री श्री ए.के. हलदार मो. नं. 8718000011 को दिया गया है। वे प्रत्येक षिफ्ट में 5 सफाई कामगार के मान से सफाई कामगार उपलब्ध करायेंगे। प्रत्येक जोन से 2-2 मजदूरो की व्यवस्था जोन कमिष्नर द्वारा बाढ़ नियंत्रण प्रकोष्ठ में करायी जायेगी एवं प्रभारी अधिकारी उनकी उपस्थिति दर्ज कराकर अपने निर्देषन में आवश्यकतानुसार कार्य करायेंगे। बाढ़ नियंत्रण प्रकोष्ठ मुख्यालय का उपकार्यालय प्रत्येक निगम जोन का कार्यालय भवन रहेगा, जहां प्रतिदिन जोन कमिष्नर व्यवस्था की समीक्षा कर उच्चाधिकारियों को वस्तुस्थिति की जानकारी देवेंगे। नालों, नालियों के अवरोध जिनके कारण जल निकास अवरूद्ध होता है या जिन क्षेत्रो की कच्ची नालियो के माध्यम से जल निकास किया जाना है की व्यवस्था प्रत्येक जोन कमिष्नर, जोन स्वास्थ्य अधिकारी व जोन स्वच्छता निरीक्षक के साथ मिलकर सुनिष्चित करायेंगे। पंपों के ईंधन व्यवस्था, चालकों की व्यवस्था, चालकों की सूची उपअभियंता श्री युवराज सिंह सिदार उपलब्ध करायेंगे। कार्यपालन अभियंता जल पानी निकासी के लिए 5 पावर पंपों को चालकों सहित चालू हालत में रखवाना सुनिश्चित करेंगे।

itehelka

Tehelka Ind, the leading news channel in India, is dedicated to delivering the latest and most accurate news to its viewers. With a team of experienced journalists and reporters, Tehelka Ind covers all aspects of news, from politics and business to entertainment and sports. Our commitment to impartiality and accuracy has made us a trusted source of news for millions of viewers across the country.

Related Articles

Back to top button