चोरी की घटना को अंजाम देने वाला नाबालिग गिरफ्तार
रायपुर। चोरी की घटना को अंजाम देने वाला 1 नाबालिग को पकड़ने में पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस ने नाबालिग के पास से चोरी की सैमसंग कम्पनी का 1 टैबलेट, 1 मोबाईल एवं 2 हाथ घड़ी जब्त किया है। जिसकी कीमत करीब 50,000 रूपये बताई जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी तपन कुमार बेहरा ने चोरी की रिपोर्ट थाना देवेन्द्र नगर में दर्ज कराया। जिसमे बताया कि 3 जून को गेस्ट हाउस का शटर गिराकर सो गया था। तभी प्रातः करीब 4 बजे से 0 बजे के मध्य कोई अज्ञात चोर ने नगदी, मोबाईल, सैमसंग कम्पनी के टैबलेट एवं हाथ घड़ी को पार कर फरार हो गया। जिस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना देवेन्द्र नगर में अपराध क्रमांक 81/23 धारा 457, 380 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
जांच के दौरान पुलिस ने चोरी की घटना में संलिप्त विधि के साथ संघर्षरत 1 बालक को गिरफ्तार कर पूछताछ की। जिसमें नाबालिग ने चोरी करना कबूल कर लिया। उसके निशानदेही पर कब्जे से चोरी की सैमसंग कम्पनी का 1 टैबलेट, 1 मोबाईल एवं 2 हाथ घड़ी जब्त किया गया।