राजधानी रायपुर में कांग्रेस का संभागीय सम्मेलन आज, प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ हजारों नेता-कार्यकर्ता होंगे शामिल
रायपुर। राजधानी रायपुर में कांग्रेस का आज चौथा संभागीय सम्मेलन आयोजित किया जा रहा हैं। रायपुर संभाग में कांग्रेसी अपनी जीत की रणनीति बनाने के लिए संभागीय स्तर पर सम्मेलन आयोजित कर विचार विमर्श और कार्यकर्ताओं को चार्ज करेंगे।
छत्तीसगढ़ में बस्तर बिलासपुर और दुर्ग के बाद आज रायपुर संभाग में कांग्रेस का संभागीय सम्मेलन होने जा रहा है। आयोजन के लिए सरदार बलबीर सिंह जुनेजा इंदौर स्टेडियम में तैयारियां पूरी हो चुकी है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ,छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी शैलजा, विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत, प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम सहित हजारों की संख्या में कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ता कार्यक्रम में शामिल होंगे। जहां कार्यक्रम में कांग्रेस कृषक कल्याण परिषद के अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की रीति – नीति को लेकर संबोधित करेंगे, एआईसीसी के सचिव राजेश तिवारी पार्टी संगठन और 2023 के विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर चर्चा करेंगे ,युवाओं की भूमिका पर युवक कांग्रेस अध्यक्ष आकाश तिवारी चर्चा करेंगे,सीएम के मीडिया सलाहकार विनोद वर्मा सोशल मीडिया को लेकर चर्चा करेंगे , क़ृषि मंत्री राज्य सरकार की उपलब्धियां कार्यकर्ताओं को बताएंगे ,चंदन यादव संगठन में कार्यक्रम और कार्यकर्ताओं की भूमिका पर चर्चा करेंगे।
इसके बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राज्य सरकार की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए सम्मेलन को संबोधित करेंगे ,मुख्यमंत्री के बाद प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा केंद्र सरकार के 9 सालों की विफलताओं पर कार्यकर्ताओं से बातचीत करेंगी। 13 जून को अंबिकापुर में कांग्रेस का संभागीय सम्मेलन है और इसके बाद जिले में विधानसभा स्तर पर बैठक एवं कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिसकी रूपरेखा तैयार कर ली गई है और पूरी तरह से चुनाव पर फोकस करते हुए सारे कार्यक्रम कांग्रेस आयोजित कर रही है।