देवरी खार खेत में जुआ खेल रहे 4 जुआरियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
धमतरी। जिले के कुरुद थाना के ग्राम देवरी खार खेत में जुआ खेल रहे 4 जुआरियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने जुआरियों के पास से 11,500 रुपये एवं दो गड्डी 52 पत्ती ताश जब्त किया है। जुआरियों के विरुद्ध छत्तीसगढ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत कार्यवाही किया गया।
मिली जानकारी के अनुसार थाना कुरूद पुलिस को शुक्रवार को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम देवरी खार खेत में कुछ व्यक्ति द्वारा ताश से जुआ खेला जिस सूचना पर मौके पर जाकर पुलिस ने रेड कार्यवाही किया। तो कुछ जुआरी पुलिस को देखकर भाग गए। वहीं 4 जुआरी दौलत राम साहू पिता कांशी राम साहू साकिन सिधौरीकला, हरीशचंद्र साहू पिता प्रेमसिंग साहू साकिन सिधौरीकला, फिरता चंद्राकर पिता धन्नु चंद्राकर साकिन सिधौरीकला, बलराम चंद्राकर पिता थान सिंग साकिन छाती थाना कुरूद जिला धमतरी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने जुआरियों के पास से नगद 11,500 रुपये एवं दो गड्डी 52 पत्ती ताश जब्त किया।