शीतलापारा वार्ड में 49 लाख रूपये की लागत से होगा तालाब सौंदर्यीकरण
कांकेर @ धनंजय चंद। कांकेर जिला मुख्यालय स्थित शीतला पारा वार्ड में तालाब सौंदरीयकरण के लिए भूमिपूजन नगरपालिका अध्यक्ष सरोज जितेंद्र सिंह ठाकुर और नगर पालिका उपाध्यक मकबूल खान ने किया। जो 49 लाख रुपए की लागत से तालाब का सौंदर्यीकरण और तालाब का गहरीकरण किया जाना है ।जिसके लिए आज भूमिभूजन किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता व वार्ड के लोग मौजूद रहे ।
शीतला पारा वार्ड को सुंदर बनाने के लिए तालाबों का गहरीकरण और सौंदर्यकरण किया जा रहा है, जहां चारों तरफ पाथवे वह लाइट लगाई जाएगी। गहरीकरण होने से तालाब की जलग्रहण क्षमता में बढ़ोत्तरी होगी और अधिक मात्रा में पानी तालाब में एकत्रित हो सकेगा।
पार्षद मकबूल खान ने बताया कि बारिश के दिनों में पहाड़ी का पानी बहकर आता है। इसका प्रवाह तालाब की ओर किया गया है। इससे अधिक मात्रा में पानी तालाब में पहुंच सके। गहरीकरण के बाद अब तालाब में अधिक मात्रा में पानी एकत्रित होगा। इससे संभावना है कि गर्मी के दिनों में भी तालाब नहीं सूखेगा। जिसका आज गहरीकरण को एवं समीकरण को लेकर भूमि पूजन का आयोजन शीतला पारा में किया गया। इस कार्यक्रम में समस्त वार्ड पार्षद व नगरपालिका अध्यक्ष उपाध्यक्ष वरिष्ठ कांग्रेस नेता उपस्थित थे।