हमर प्रदेश/राजनीति
लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़, खाद्य सुरक्षा टीम को मिले एक्सपायरी खाद्य सामग्री
कांकेर @ धनंजय चंद। नगर के चर्चित होटल ग्रीन पॉम में एक्सपायर खाद्य सामग्री मिला। वहीं बेसन, दलिया, स्नेक एक्सपायर हो चुके थे।
खाद्य सुरक्षा टीम ने गुणवत्ता जांच के लिए ग्रीन पाम होटल से मटर मसाला और होटल बाफना लान से पनीर भुजी नमूने लेकर जांच के लिए भेजा है। जांच रिपोर्ट आने के बाद 2006 खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम के तहत कार्यवाही की जाएगी ।