हमर प्रदेश/राजनीति
नगर निगम जोन 1 ने की गोँदवारा में लगभग 6 एकड़ शासकीय कोटवारी भूमि को अवैध कब्जोँ से मुक्त करवाने कार्यवाही
रायपुर। नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त मयंक चतुर्वेदी के निर्देशानुसार नगर निगम जोन क्रमांक 1 के नगर निवेश विभाग द्वारा आज जोन कमिश्नर एन. आर. चंद्राकर के नेतृत्व एवं कार्यपालन अभियन्ता सुभाष चंद्राकर सहित अन्य सम्बंधित जोन अधिकारियों की उपस्थिति में निगम जोन क्रमांक 1 के यतियतनलाल वार्ड नम्बर 4 के गोंदवारा में लगभग 6 एकड़ क्षेत्र की शासकीय कोटवारी भूमि पर अज्ञात व्यक्तियों द्वारा किये जा रहे अवैध कब्जोँ को हटाने की कार्यवाही थ्री डी मशीन एवं श्रमिकों की सहायता से करते हुए शासकीय कोटवारी भूमि पर अवैध रूप से किये गये दीवार निर्माण एवं अन्य अवैध निर्माणों को हटाकर शासकीय कोटवारी भूमि को अवैध कब्जोँ से मुक्त करवाया गया।