अवैध रूप से शराब की बिक्री करते आरोपी गिरफ्तार
धमतरी। जिले के मेन रोड भखारा के पास शराब की बिक्री करते 1 आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से 15 पौवा शराब और परिवहन में प्रयुक्त मोटर सायकिल को जब किया है। जब्त शराब की कीमत 3190 रुपए बताई जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार भखारा पुलिस को आज मुखबीर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति मोटर सायकिल में अवैध शराब रख कर बिक्री के लिए ले जा रहा है। इस सूचना पर भखारा प्रभारी थाना एवं स्टॉफ ने तत्काल शराब भट्ठी के आगे मेन रोड भखारा के पास मुखबिर के बताए हुलिए के आधार पर संदेही से पूछताछ की। इस दौरान तलाशी लेने पर आरोपी आशीष साहू के कब्जे से 14 नग (अद्धी)देशी मशाला मदिरा, 1पौवा मशाला मदिरा मिला, जिसे जब्त कर लिया गया। साथ ही परिवहन में प्रयुक्त मोटर सायकिल को भी जब्त किया गया है। आरोपी के विरूद्ध थाना भखारा में छ०ग० आबकारी अधिनियम की धारा 34-(2),59(क) के तहत कार्यवाही की गई।