VIRAL NEWS
निर्माणाधीन बिल्डिंग से जनरेटर का स्टैण्ड चोरी करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार
रायपुर। राजधानी के शंकर नगर के निर्माणाधीन बिल्डिंग से जनरेटर स्टैण्ड चोरी करने वाले 2 आरोपियों को सिविल लाईन पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी के जनरेटर स्टैण्ड को जब्त किया है। जिसकी कीमत करीब 25 हजार रुपए बताई जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी अकरम खान ने 2 जून को शंकरनगर रायपुर में निर्माणाधीन कामर्शियल एकॉर्ड सेंटर से लोहे का जनरेटर स्टैण्ड चोरी होने की थाना सिविल लाईन रिपोर्ट दर्ज कराई। थाना सिविल लाईन रायपुर में धारा 379, 34 भादवि. पंजीबद्ध कर अज्ञात आरोपी की पता तलाश विवेचना में लिया गया । प्रार्थी के निशानदेही एवं पूछताछ के आधार पर रिपोर्ट के चंद घण्टों में ही पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी रोशन कुमार एवं दीपक यादव को गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से चोरी हुए जनरेटर का स्टैण्ड जब्त किया गया है।