बारिश पूर्व बड़े नालों की सघन सफाई का अभियान सभी जोनों में तेजी से प्रगति पर
रायपुर। नगर पालिक निगम रायपुर के महापौर एजाज ढेबर, स्वास्थ्य विभाग अध्यक्ष नागभूषण राव, आयुक्त मयंक चतुर्वेदी के निर्देशानुसार सभी जोनों के स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा राजधानी रायपुर निगम क्षेत्र के सभी बड़े नालों की सफाई का अभियान बारिश के पूर्व गंदे पानी के सुगम निकास की व्यवस्था करने तेज गति से निरंतर प्रगति पर है।
आज नगर निगम जोन 3 स्वास्थ्य विभाग द्वारा गुरू गोविंद सिंह वार्ड क्रमांक 34 के अरमान नाला राजातालाब में मैनुअल पद्धति से बारिश पूर्व सफाई अभियान चलाया गया। जोन 1 के नेताजी कन्हैयालाल बाजारी वार्ड क्रमांक 15 के संजय गांधी नगर में मैनुअल नाला सफाई करवायी गयी। जोन 10 के वार्ड 50 में एयरटेल कार्यालय के समीप नाले की जेसीबी से सफाई करवायी गयी। जबकि जोन 9 के महर्षि वाल्मिकी वार्ड क्रमांक 32 के निलांचल विहार आवासीय कालोनी के समीप के नाले की सफाई कामगारों की सहायता से मैनुअल सफाई करवायी गयी।
जोन 6 स्वास्थ्य विभाग द्वारा सफाई कामगारों के विशेष गैंग की सहायता से महामाया मंदिर वार्ड क्रमांक 65 के क्षेत्र में सुमेरू मठ एवं मारूती नगर के समीप के नाले की मैनुअल सफाई करवाकर बडी मात्रा में कचरा बाहर निकालकर निकास सुगम बनाने का कार्य किया गया। मोरेश्वर राव गद्रे वार्ड क्रमांक 59 के शासकीय अस्पताल के समीप के नाले की बारिश पूर्व मैनुअल सफाई करवायी गयी। वहीं शहीद पंकज विक्रम वार्ड क्रमांक 58 में मार्बल लाईन नाला की जेसीबी मषीन एवं सफाई कामगारों की सहायता से बारिश पूर्व सघन सफाई करवायी गयी एवं गंदे पानी के निकास को सुगम बनाने प्रबंधन किया गया। नाले की सफाई में भारी मात्रा में प्लास्टिक कचरा बाहर निकला जिसके निष्पादन हेतु एकत्रीकरण कर उठाव का कार्य करवाया गया। महापौर स्वास्थ्य विभाग अध्यक्ष , आयुक्त ने सभी जोन कमिश्नरों एवं जोन स्वास्थ्य अधिकारियों को समस्त बड़े नालों की राजधानी शहर में मानसून की पहली बारिश होने के पूर्व पूर्ण सघन सफाई प्रतिदिन अभियान चलाकर करवाना एवं निकास को सुगम बनाये रखना जनहित में जनस्वास्थ्य सुरक्षा हेतु प्राथमिकता से सुनिश्चित करवाने निर्देशित किया है।