VIRAL NEWS
breaking : तालाब में मिली भालू की लाश
कांकेर @ धनंजय चंद। कांकेर नगर से सटे डुमाली के पहाड़ों में एक भालू गाड़ी की ठोकर से मौत हो गई. जो पास के एक तालाब में मृत अवस्था में पड़ा हुआ मिला। गर्मी के दिनों में भालू जंगलों से निकलकर भोजन-पानी की तलाश में रहवासी क्षेत्र की ओर रुख करते हैं।
कांकेर परिक्षेत्र के प्रभारी रेंजर धनलाल साहू ने बताया कि सुबह-सुबह गांव वालों से सूचना मिली थी कि एक भालू तालाब किनारे मृत अवस्था मे पड़ा हुआ है , मौके पर पहुंच कर मृत भालू को पशुचिकित्सालय पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया, पोस्टमार्टम में भालू पर गाड़ी से टकराकर चोट के निशान मिले है. मृत भालू की उम्र लगभग 15 साल है और मादा है.