कांकेर नगरवासियों की बहुप्रतीक्षित मांग रिटर्निंग वॉल के लिए किया गया भूमिपूजन
कांकेर @ धनंजय चंद। कांकेर नगरवासियों की बहुप्रतीक्षित मांग रिटर्निंग वॉल निर्माण की मांग अब पूरी होने जा रही है। आज संसदीय सचिव एवं कांकेर विधायक शिशुपाल शोरी ने निर्माण कार्य के लिए भूमिपूजन किया।
विधायक का कहना है कि नगर के व्यवसायियों एवं दूध नदी के किनारे रहने वाले रहवासियों को हर साल बारिश के मौसम में बाढ़ का खतरा बना रहता था। लंबे समय के व्यापारी कि नगर की जनता रिटर्निंग वॉल की मांग कर रहे थे, जिसे देखते हुए आज निर्माण कार्य हेतु भूमि पूजन किया गया, ताकि नदी किनारे रहने वाले लोगों व व्यापारियों को राहत मिल सके।
इस पर व्यापारियों का कहना है कि कांकेर के लोग लंबे समय से बाढ़ का दंश झेल रहे है। बाढ़ से व्यापारियों व आमलोगों को लाखों का नुकसान झेलना पड़ा है, जिसे देखते हुए बार-बार स्टॉप डेम हटाने या रिटर्निंग वॉल निर्माण की मांग की जा रही थी। इसके बन जाने से बढ़ का खतरा नहीं रहेगा। लोग बिना डर के रहकर व्यापार कर पाएंगे।