VIRAL NEWS
IPL : चेन्नई सुपर किंग्स फाइनल में, गुजरात को 15 रन से दी मात
स्पोर्ट्स डेस्क। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के क्वालिफायर 1 में मंगलवार को चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को 15 रन से हराकर फाइनल में जगह बना ली।
चेन्नई में हुए मैच में चेन्नई ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 172 रन बनाए। चेन्नई के ऋतुराज गायकवाड़ ने सबसे अधिक 60 रन बनाए। इसके अलावा कानवे ने 40, रविंद्र जडेजा ने 22, रहाणे ने 17 और रायडू ने 17 रन का योगदान किया। गुजरात के मोहम्मद शमी और मोहित शर्मा को 2-2 विकेट मिले। जबकि नूर अहमद और दर्शन नलकांडे ने भी 1-1 विकेट हासिल किए।
173 रन का पीछा करने उतरी गुजरात की टीम 20 ओवर में 157 रन बनाकर आलआउट हो गई। गुजरात के गिल ने 42, राशिद खान ने 30, शनका ने 17 रन बनाए।