chhattisgarh में सामने आए कोरोना के 98 नए मामले, 187 मरीज हुए ठीक

रायपुर। प्रदेश में सोमवार को कोरोना के 98 नए मरीज मिले है। जबकि 187 मरीज ठीक हो गए है। छत्तीसगढ़ शासन स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग राज्य कन्ट्रोल एन्ड कमांड सेंटर की ओर से जारी कोरोना बुलेटिन के मुताबिक 3465 सैंपलों की जांच की गई, जिसमें 98 संक्रमित मिले है। प्रदेश की पाजीविटी दर 2.83 प्रतिशत है।

प्रदेश में कोरोना के जो नए मरीज मिले है, उसमें दुर्ग से 19, राजनांदगांव से 7, बालोद से 5, बेमेतरा से 1, रायपुर से 12, धमतरी से 4, बलौदाबाजार से 1, महासमुंद से 1,बिलासपुर से 2, जांजगीर चांपा से 1, गौरेला पेंड्रा मरवाही से 1, सरगुजा से 12, कोरिया से 13, सूरजपुर से 1, बलरामपुर से 1, जशपुर से 3, बस्तर से 1, दंतेवाड़ा से 2, सुकमा से 1, कांकेर से 9 , नारायणपुर से 1 मरीज शामिल है।

प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या 11 लाख 86 हजार 921 हो गई है। जिसमे से 790 एक्टिव मामले है। वहीं 11 लाख 71 हजार 948 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। जबकि इस वायरस से राज्य में अब तक 14183 मरीजों की मौत हो चुकी है।

Exit mobile version