रिपोर्टर : सुभाष मिश्रा
रीवा। जिले के त्योंथर सिविल अस्पताल में लापरवाही के वजह से 7 माह के मासूम की मौत हो गई आरोप है कि समय पर उपचार न मिलने के चलते मासूम की जान चली गई है, इसके बाद गुस्साए परिजनों ने एसडीएम के बदले के सामने शव रख कर जमकर हंगामा किया है और कार्यवाही को लेकर डटे रहे हैं। इसके बाद एसडीएम तहसीलदार समेत परिजनों को मिलकर समझाइश दी है और कार्यवाही कर को भी कमियां है उसको एक सप्ताह के भीतर दूर करने की बात कही है।
दरअसल 7 माह का श्रेयांश वर्मा लापरवाह सिस्टम से हार गया और उसकी मौत हो गई. कल देर रात श्रेयांश की तबीयत अचानक बिगड़ी जिसे आनन फानन में परिजनों ने सिविल अस्पताल त्योंथर में इलाज के लिए में भर्ती कराया, लेकिन अस्पताल में डॉक्टर ना मिलने की वजह से श्रेयांश का उपचार सही तरीके से नहीं हो पाया और उसकी कल देर रात ही मौत हो गई। परिजनों को जैसे ही इस बात की जानकारी लगी तो गुस्साए परिजनों ने हंगामा करना शुरू कर दिया और एसडीएम बंगले के सामने शव रख कर लापरवाह सिस्टम पर कार्यवाही करने की माग करते रहे।