रीवा की 7 स्वास्थ्य संस्थाएं कायाकल्प अवार्ड से सम्मानित – डॉ. बी. एल. मिश्रा

रीवा @ सुभाष मिश्रा। मप्र शासन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में जिला चिकित्सालय रीवा व 6 अन्य संस्थाओं उनके उत्कृष्ट कार्य हेतु काया कल्प पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जानकारी देते हुये डॉ. बी. एल. मिश्रा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी रीवा ने बताया कि राज्य स्तर पर जिला चिकित्सालय रीवा को प्रशस्ति पत्र प्राप्त हुआ है।जिले मे समस्त स्वास्थ्य कार्यक्रम कलेक्टर के मार्गदर्शन मे किये जाते है। जिसमें शासन द्वारा 03 लाख रूपये की राशि अस्पताल को प्राप्त होगी। साथ ही सिविल अस्पताल गोविन्दगढ़ ,चाकघाट एवं गुढ़ को भी कायाकल्प प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया है।

शासन द्वारा इन संस्थाओं को एक लाख रूपये का पुरस्कार दिया जायेगा। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र वाली संस्थाओं में रहट को विनर घोषित किया गया है। जिसे शासन द्वारा 2 लाख रूपये की राशि प्राप्त होगी। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र डिहिया एवं अमिलिहा को भी प्रशस्ती पत्र प्राप्त हुआ है व इन्हे शासन द्वारा 50 हजार रूपये प्राप्त होगें। जिला क्वालिटी मानीटर डॉ0 हिमांगी मिश्रा ने बताया कि जिले के 07 स्वास्थ्य संस्थाओं को प्रदेश स्तर पर कायाकल्प अवार्ड मिलना बहुत ही गौरव की बात है। इससे पता चलता हैं कि रीवा जिले की स्वास्थ्य सेवायें निरंतर प्रगति कर रही है। इस अवसर पर जिला के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी. एल. मिश्रा ने मप्र के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी, अपर मुख्य सचिव, स्वास्थ्य आयुक्त , मिशन संचालक एनएचएम के प्रति आभार ज्ञापित किया है ।साथ ही डॉ. सुधाकर पाण्डेय बीएमओ सीएचसी गोविन्दगढ़, डॉ. कल्याण सिंह गुढ़, डॉ. एन.के. पाण्डेय, डॉ. ए.के. पाण्डेय रहट , डॉ. विपिन पाण्डेय डिहिया , डॉ.राजबहोर पटेल अमिलिहा, डॉ.हरी सिंह चाकघाट को बधाई दी है एवं समस्त स्वास्थ्य संस्थाओं के चिकित्सको व टीम को डॉ0 मिश्रा द्वारा निर्देश दिये गये हैं कि इसी प्रकार प्रत्येक स्वास्थ्य संस्थाओं मे अच्छा कार्य, अच्छी स्वास्थ्य ब्यवस्था, साफ-सफाई, प्रशिक्षण आदि गतिविधियॉ समय-सीमा में कराना सुनिश्चित करें। जिससे उनकी संस्था को भी आगामी वर्ष मे अवार्ड प्राप्त हो सके।

Exit mobile version