रायपुर.दुर्ग से चुराई 6 गाड़ियां, शातिर चोर गिरफ्तार

रायपुर। रायपुर और दुर्ग के अलग-अलग स्थानों से आधा दर्जन गाड़ियां चुराने वाला शातिर चोर नवीन उर्फ सुनील सुनानी पुलिस की गिरफ्त में आ गया है। आरोपी पहले भी वाहन चोरी के मामला में जेल जा चुका है। गाड़ी चुराने के बाद आरोपी नंबर प्लेट बदल देता था। उसके कब्जे से 6 गाड़ियां बरामद की गई हैं।

दरअसल 24 मई को थाना देवेन्द्र नगर पुलिस की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना देवेन्द्र नगर क्षेत्र में एक व्यक्ति दोपहिया वाहन बिक्री करने की फिराक में ग्राहक की तलाश कर रहा है। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन तथा थाना प्रभारी देवेन्द्र नगर के नेतृत्व में थाना देवेन्द्र नगर पुलिस की टीम द्वारा उक्त स्थान जाकर मुखबीर द्वारा बताये हुलिये के व्यक्ति एवं वाहन को चिन्हांकित कर पकड़ा गया। पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम नवीन उर्फ सुनील सुनानी निवासी रायपुर बताया। टीम ने जब गाड़ी के कागजात के बारे में पूछा तो वह गोल-मोल जवाब देने लगा। जब कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि गाड़ी चोरी की है। पूछताछ में उसने रायपुर और दुर्ग जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से कुल 06 नग दोपहिया वाहन चोरी करना स्वीकार किया। उसने यह भी बताया कि चोरी के बाद उसने गाड़ी में फर्जी नम्बर प्लेट लगाई है।

आरोपी नवीन उर्फ सुनील सुनानी को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर कब्जे से चोरी की कुल 06 नग दोपहिया वाहन जुमला कीमती लगभग 2,50,000/- रूपये, घटना से सम्बंधित आलाजरब एवं 04 फर्ज़ी नम्बर प्लेट जप्त किया गया। आरोपी से जप्त चोरी की 01 नग दोपहिया वाहन में आरोपी के विरूद्ध थाना देवेन्द्र नगर में अपराध क्रमांक 03/24 धारा 379 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध है तथा चोरी की शेष 05 नग दोपहिया वाहनों में धारा 41(1+4) जा.फौ./379 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

आरोपी पूर्व में भी दोपहिया वाहन चोरी के प्रकरण में थाना पुरानी बस्ती से जेल निरूद्ध रह चुका है।

गिरफ्तार आरोपी :

नवीन उर्फ सुनील सुनानी पिता खिरो उर्फ खिरसिन्धु सुनानी उम्र 32 साल निवासी देवकोट थाना दसपुर जिला कालाहाण्डी उड़ीसा हाल पता चंद्रशेखर नगर लोधीपारा संगम चौक थाना पण्डरी जिला रायपुर।

आरोपी से जप्त चोरी के दोपहिया वाहनों की सूची
(1) होंडा ड्रीम युगा चेचिस नंबर ME4JC58AGFT122497
(2)  हीरो पैशन प्रो चेचिस नंबर MBLHA10AWDHC83651
(3) हीरो एच एफ़ डीलक्स चेचिस नंबर MBLHAR0518H9MO7831
(4) होंडा एक्टिवा चेचिस नंबर ME4JC44SBB6875377
(5) हीरो स्प्लेंडर प्लस चेचिस नंबर MBLHA10AME4M02859
(6) बजाज एन एस पल्सर चेचिस नंबर MD2A92DX3PCL41067

Exit mobile version