देवभोग सामूदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पिछले 15 घंटो में कराए गए 6 सुरक्षित प्रसव

रिपोर्टर : देवीचरण ठाकुर

गरियाबंद। गरियाबंद में प्रसव को लेकर अब सुखद तस्वीर भी सामने आने लगा है। तस्वीर जिले के दूरस्थ ब्लॉक देवभोग सामूदायिक स्वास्थ्य केंद्र की है। जहां पिछले 15 घंटो में 6 सुरक्षित प्रसव कराए गए।

दरअसल जिले में पदस्थ सीएमएचओ डॉक्टर गार्गी यदु पाल पहली महिला सीएमएचओ होने के साथ ही स्त्री रोग विशेषज्ञ भी हैं। आते ही उन्हीं जननी शिशु सुरक्षा को बेहतर करने कई सुधार किए, हाई रिस्क प्रेगनेनसी की पहचान कर मॉनिटरिंग, मितानिन व स्वास्थ्य कर्मियो को प्रशिक्षण के अलावा महीने में दो बार गर्भवती दिवस जैसे आयोजन से टीम एक्टिव हो गई। निजी संस्थान में रेफर हुए तो उसके लिए जवाबदेही तय किया गया इसके अलावा जिले के कलेक्टर ने साल भर से बंद पड़े 102 निशुल्क वाहन सेवा को बहाल कराया। इन्ही प्रयास के चलते अब सुखद परिणाम भी आने लगा है।

Exit mobile version