रीवा। पंचायत कर्मियों के नगर परिषद डभौरा में संविलियन का मामले में नगर प्रशासन के संयुक्त संचालक और आवास विभाग रामेश्वर प्रसाद सोनी और तत्कालीन सीएमओ संजय सिंह वर्तमान सीएमओ चाकघाट, सीएमओ के एन सिंह गुढ़ सहित छह निलंबित।
जेडी रामेश्वर सोनी ने अपने पुत्र को दी नौकरी :
सोनी ने अपने पुत्र आशीष सोनी को लटियार पंचायत का सचिव और निवासी बनाकर उसे परिषद में नौकरी दे दी इस मामले में नगर परिषद की छानबीन समिति और जिला चयन समिति से आंख मूंदकर कर अनुमोदन कराया गया, इसमें लगभग 50 कर्मचारियों को नियमित किया गया, जिन में सचिव ग्राम रोजगार सहायक संविदा सहायक के अलावा 20 अतिशेष कर्मचारी रखे गए, जिसमें रामेश्वर सोनी का पुत्र आशीष जिसे लटियार का निवासी दर्शाया गया।
पूरे मामले जेडी रामेश्वर सोनी चाकघाट सीएमओ संजय सिंह और सीएमओ गुढ़ के एन सिंह को निलंबित कर नगरीय एवं आवास विभाग संभाग जबलपुर में अटैच किया गया, जबकि अन्य कर्मचारियों को संयुक्त संचालक नगरी प्रशासन एवं विकास यांत्रिकी प्रकोष्ठ संभाग रीवा नियत किया गया है।