पुरानी रंजिश को लेकर जानलेवा हमला करने वाले 6 आरोपी गिरफ्तार
रायपुर। पुरानी रंजिश को लेकर जानलेवा हमला करने वाले 6 आरोपी को पकड़ने में पुलिस को सफलता मिली है। दरअसल पकड़े गए आरोपियों ने एक युवक पर हमला करने के बाद फरार हो गए थे। रिपोर्ट पर पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी भगीरथी नवरंगे ने थाना तिल्दा नेवरा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह वार्ड क्रमांक 02 ग्राम सांकरा में रहता है तथा उपज स्पंज प्लांट सांकरा के बाहर होटल का संचालन करता है। दिनांक 18.06.23 को करीबन शाम 07.45 बजे प्रार्थी को गांव के भुखन वर्मा ने बताया कि सांकरा ओवर ब्रिज के नीचे तुम्हारे लड़के ताकेश्वर नवरंगे के साथ कुछ लोग मारपीट कर रहे है। सूचना पर प्रार्थी सांकरा ओवर ब्रिज के पास पहुंचा तो देखा कि उसका लड़का बेहोश जमीन पर खून से लथपथ पड़ा था। प्रार्थी द्वारा अपने बेटे को ईलाज हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया तथा अपनी बहू से घटना के संबंध में पूछताछ करने पर वह बताई कि वह ताकेश्वर नवरंगे के साथ सांकरा सप्ताहिक बाजार में सामान खरीदने गई थी, सामान खरीदकर वापस घर आये थे तथा सामान खरीदने के दौरान 100/-रू कम पड़ने से ताकेश्वर नवरंगे घर से 100/-रू लेकर बाजार जा रहा था कि रास्ते में सांकरा ओवर ब्रिज के नीचे गांव के गंगा दास चांदरे, राजू चांदरे, पंकज चांदरे, तामेश्वर चांदरे, राजेन्द्र चांदरे एवं रोशन चांदरे द्वारा पुराने विवाद को लेकर प्रार्थी के पुत्र के साथ मारपीट करते हुए, जान से मारने की धमकी देकर हत्या करने की नियत से अपने पास रखे डंडे से प्रार्थी के पुत्र पर ताबड़तोड़ वार कर गंभीर चोट पहुंचा कर फरार हो गये। जिस पर आरोपियों के विरूद्ध थाना तिल्दा नेवरा में अपराध क्रमांक 252/2023 धारा 147, 148, 506, 307 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन व थाना प्रभारी तिल्दा नेवरा के नेतृत्व में थाना तिल्दा नेवरा पुलिस की टीम द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थी तथा आस-पास के लोगों से विस्तृत पूछताछ करते हुए प्रकरण में संलित्प आरोपियों के छिपने के हर संभावित ठिकानों में लगातार रेड कार्यवाही करते हुए प्रकरण में संलिप्त आरोपी गंगा दास चांदरे, राजू चांदरे, पंकज चांदरे, तामेश्वर चांदरे, राजेन्द्र चांदरे एवं रोशन चांदरे को गिरफ्तार कर आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही किया गया।