रीवा में 53 साल के बाबा ने ली जीवित समाधि, 5 फीट गहरे गड्ढे से पुलिस ने बाहर निकाला, तीसरी बार समाधि लेने की नाकाम कोशिश

रिपोर्टर : सुभाष मिश्रा

रीवा। रीवा में एक बाबा की जीवित समाधि लेने का मामला सामने आया, बाबा ने जमीन के अंदर 5 फीट गहरे गड्ढे में समाधि लेने का प्रयास किया। जानकारी के मुताबिक के बाबा इसके पहले भी दो बार समाधि लेने का प्रयास कर चुका था, जिसे दोनों बार पुलिस ने रोक दिया था

खुद को देवी भक्ति बताने वाला 53 वर्षीय बाबा मंगलवार को कुछ घंटे तक समाधि लेने में सफल रहा, लेकिन स्थानीय रेवासियों के द्वारा जैसे ही इस बात की सूचना जावा पुलिस को दी गई तो पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बाबा को बाहर निकाल लिया।

पत्नी भावुक होकर बोली मैं समझा कर थक चुकी हूं, बार-बार जीवित समाधि लेने का प्रयास करने वाले बाबा का नाम राजेंद्र प्रसाद केवट पिता राम अवतार केवट राजेंद्र केवट की पत्नी छोटी देवी केवट ने बताया कि मेरे पति किसी की बात नहीं मान रहे हैं। बार-बार अपनी मर्जी से समाधि लेने की जीत करते हैं। कहते हैं कि मुझे देवी अपने पास बुला रही है, मैं इस बात को लेकर काफी परेशान हो चुकी हूं। मैं बोलता हूं कि जो धर्म कर्म करना है, वह करो लेकिन समाधि मत लो समाधि लेने के लिए गड्ढे की खुदाई भी इन्होंने अपने ही हाथों से की है।

एडिशनल एसपी अनिल सोनकर ने बताया कि राजेंद्र केवट पनसाती गांव का रहने वाला है। जवा थाना पुलिस ने पहले भी इन्हें यह कदम उठाने से रोका था, पुलिस उनकी मानसिक स्थिति का अवलोकन कर रही है उनसे लगातार पूछताछ की जा रही है वह कहते हैं कि मैं मां सरस्वती का उपासक हूं और उनकी प्रेरणा से यह काम करना चाहता हूं, अगर मानसिक स्थिति ठीक होते हुए भी यह काम कर रहे हैं तो यह आत्महत्या के प्रयास की श्रेणी में आता है, जिस पर 306 का मामला भी पंजीकृत किया जा सकता है।

Exit mobile version