करंट की चपेट में आने से 5 छात्र सहित एक शिक्षिका घायल

अम्बिकापुर @ रमजान खान। अंबिकापुर के रिखीमुड़ा प्राइमरी स्कूल में विधुत विभाग की लापरवाही की वजह से 5 छात्र सहित एक शिक्षिका करंट की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गए है।

दरसअल अंबिकापुर शहर से लगे रिखीमुड़ा प्राइमरी स्कूल में उस वक्त अफरातफरी का माहौल निर्मित हो गया. जब रोजाना की तरह बच्चे स्कूल आये हुए थे. इस दौरान विधुत विभाग द्वारा लगाए गए मीटर के तार को बच्चों के ऊपर किया जा रहा था. जिसकी वजह से एक दर्जन से अधिक करंट की चपेट में आ गए. इन सब बच्चों को बचाने के दौरान एक शिक्षिका गंभीर रूप से घायल हो गई। वहीं 5 बच्चे के हाथों में करंट लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए।

इधर गंभीर रूप से घायल शिक्षिका को अंबिकापुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां शिक्षिका का इलाज जारी है. गौरतलब है कि इस प्राइमरी स्कूल में एक महीने पूर्व विधुत विभाग द्वारा विधुत मीटर लगाने का काम किया गया था. लेकिन विधुत विभाग के द्वारा तार को सही तरीके से शिफ्ट नही किया गया था साथ ही वायरिंग का काम भी किया जाना था. लेकिन वायरिंग का आधा अधूरा होने की वजह से स्कूल के सामने झूल रहे तार को ऊपर करने का प्रयास बच्चों द्वारा किया गया. इसी दौरान बच्चों सहित शिक्षिका करंट के चपेट में आ गए थे।

Exit mobile version