सुकमा। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में 10 जुलाई को ओडिशा क्षेत्र में सक्रिय एक हार्डकोर ईनामी सहित 5 नक्सलियों ने पुलिस अफसरों के समक्ष आत्मसमर्पण किया। इसमें 2 महिला नक्सली भी शामिल हैं। एक आत्मसमर्पित नक्सली पर छग शासन द्वारा 5 लाख रूपये का ईनाम घोषित है।
नक्सली संगठन में सक्रिय 2 महिला नक्सली सहित 5 नक्सलियों सागर उर्फ दूधी कोसा (गालीकोण्डा(ओडिशा) एरिया कमेटी कमाण्डर/ एसीएम ईनामी 5 लाख रूपये) दंतेशपुरम थाना भेजी जिला सुकमा, मुचाकी कोसा (सुरपनगुड़ा आरपीसी ग्राम पुलनपाड़ जीआरडी मिलिशिया डिप्टी कमाण्डर) पुलनपाड़ पटेलपारा थाना चिंतलनार जिला सुकमा, महिला कोरसा हुंगी (सिलगेर आरपीसी सीएनएम सदस्या) तिम्मापुरम थाना जगरगुण्डा जिला सुकमा, महिला मडक़म लक्खे (किस्टराम एरिया कमेटी टेलर टीम सदस्या) कामवरम थाना किस्टाराम जिला सुकमा, मडक़म देवा (गोमपाड़ आरपीसी जनताना सरकार अध्यक्ष) गोमपाड़ मुरिया पारा थाना भेजी जिला सुकमा ने सुकमा एसपी कार्यालय में अरविंद पी आनंद, द्वितीय कमान अधिकारी 217 वाहिनी गजेन्द्र बहादूर सिंह, द्वितीय कमान अधिकारी 212 वाहिनी सीआरपीएफ, सपन चौधरी, उप पुलिस अधीक्षक नक्सल ऑप्स सुकमा एवं धर्मेन्द्र कुमार सहायक कमाण्डेन्ट 223 वाहिनी के समक्ष बिना हथियार के आत्मसमर्पण किया।
ईनामी नक्सली सागर उर्फ दूधी कोसा को समर्पण हेतु प्रोत्साहित कराने में रेंज फिल्ड टीम डीआईजी ऑफिस कोंटा (आरएफटी) एवं 212, 217 वाहिनी सीआरपीएफ के आसूचना शाखा, नक्सली मुचाकी कोसा को आत्मसमर्पण हेतु प्रोत्साहित कराने में 223 वाहिनी सीआरपीएफ के आसूचना शाखा एवं शेष नक्सलियों को आत्मसमर्पण हेतु प्रोत्साहित कराने में नक्सल सेल आसूचना शाखा तथा डीआरजी सुकमा का विशेष प्रयास रहा।
सभी प्रतिबंधित नक्सल संगठन में जुडक़र विभिन्न नक्सली गतिविधियों जैसे पुलिस गस्त पार्टी की रेकी कर हमला करना, पुलिस पार्टी के आने-जाने वाले मार्गो में स्पाईक लगाना, मुख्य मार्गों को खोदकर अवरूद्ध करना, शासन-प्रशासन के विरूद्ध में नक्सली पर्चा-पाम्पलेट लगाना आदि घटनाओं में शामिल रहे है। सभी आत्मसमर्पित नक्सलियों को ‘‘छत्तीसगढ़ नक्सलवाद उन्मूलन एवं पुनर्वास नीति’’ के तहत् सहायता राशि व अन्य सुविधायें दी जाएगी।