रिपोर्टर : लोकेश्वर सिन्हा
गरियाबंद। गरियाबंद में अब रेत के अवैध परिवहन व खनन रोकने जिला प्रशासन ने टास्क फोर्स का गठन कर लिया है, इसके बाद अब कार्यवाही भी नजर आने लगा है। टीम ने चर्चित मोहेरा घाट से रेत का अवैध परिवहन करते 5 हाईवा को जप्त कर पाण्डुका पुलिस के हवाले कर दिया है। मोहेरा घाट धमतरी जिले में आता है जबकि अवैध रेत खनन माफिया द्वारा यहा से रेत निकाल कर गरियाबंद के रास्ते से रायपुर, दुर्ग, भिलाई जैसे बड़े बड़े महानगरों में भेजा जाता है। क्योकि इस बरसात के समय मे रेत का मनचाहा दाम मिलता हैं।