धमतरी। जिले के ग्राम चर्रा में जुआ खेलते 5 जुआरियों को कुरुद पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने जुआरियों के पास से 51300 रुपए नकद और 2 बंडल ताश पत्ती जब्त किया है। पकड़े गए जुआरियों के विरुद्ध धारा 3(2)छ.ग. राज्य जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 एवं प्रतिबंधात्मक151जाफौ० के तहत कार्यवाही की गई।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कुरूद क्षेत्रांतर्गत ग्राम चर्रा के फुटहा खार के पास जुआ खेला जा रहा है। जिस पर पुलिस ने मुखबिर के बताए स्थान पर दबिश दी। इस दौरान जुआ खेलते 5 जुआरियों को पकड़ लिया। वहीं कुछ जुआरी भागने में सफल हो गए। पकड़े गए जुआरियों में सुरेन्द्र कुमार साहू, ललित बैस, मनहरण लाल ध्रुव, खिलेश्वर साहू और गणेश धोबी शामिल है। इनके पास से 51300 रुपए नकद जब्त किया गया।