24 घंटे के भीतर पकड़े गए रायगढ़ के एक्सिस बैंक में 5 करोड़ 62 लाख की डकैती के 5 आरोपी, 5 फरार
आरोपियों की तलाश जारी, रायगढ़ पुलिस मामले का करेगी खुलासाl
बलरामपुर @ सोमनाथ यादव। रायगढ़ के एक्सिस बैंक में मंगलवार की सुबह हुए 5 करोड़ 62 लाख रुपए कैश व ज्वेलरी की डकैती मामले में बलरामपुर जिले की रामानुजगंज पुलिस ने 5 डकैतों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपियों ने अपने 5 अन्य साथियों के नाम भी बताए। पुलिस ने इनके पास से 4 करोड़ 18 लाख 46 हजार रुपए तथा 1 करोड़ 43 लाख रुपए की ज्वेलरी बरामद किया है।
बैंक में डकैती की वारदात को अंजाम देने के बाद पकड़े गए पांच आरोपियों में से 2 क्रेटा कार में तथा 3 आरोपी ट्रक में सवार होकर झारखंड जा रहे थे। आरोपियों ने 10 अलग-अलग बैग में डकैती की रकम व ज्वेलरी को ट्रक में छिपाया था। इसी बीच बुधवार की सुबह चेकिंग के दौरान वे छत्तीसगढ़-झारखंड बॉर्डर पर स्थित रामानुजगंज बैरियर पर पकड़ लिए गए। पुलिस ने आरोपियों को रायगढ़ रवाना कर दिया है, वहां की पुलिस मामले का खुलासा करेगी।
इन्होंने मिलकर दिया घटना को अंजाम
झारखंड के धनबाद स्थित ग्राम खरखरी मधुबन निवासी निशांत कुमार उर्फ पंकज कुमार महतो 32 वर्ष, बिहार के गया जिला अंतर्गत ग्राम बार, नकनुप्पा शेरघाटी निवासी राकेश गुप्ता पिता गणेश साव 21 वर्ष, शेरघाटी के ग्राम भरारी निवासी क्रेटा वाहन मालिक अमरजीत कुमार दास 26 वर्ष,
गया जिले के टेकारी थाना क्षेत्र निवासी विष्णु पासवान 45 वर्ष, ग्राम बेलागंज निवासी पवन कुमार 26 वर्ष, गया के थाना चंदौली अंतर्गत ग्राम बंगाली बिगहा निवासी अमित रविदास 40 वर्ष, झारखंड के रांची निवासी निलेश रविदास 26 वर्ष, सुनील पासवान 35 वर्ष व राहुल दास 28 वर्ष तथा बिहार के गया जिला अंतर्गत ग्राम कनौदी थाना गुरुवा निवासी उपेंद्र सिंह पिता सुंद्रिका सिंह 50 वर्ष शामिल हैं।
इनमें से राकेश गुप्ता, निशांत कुमार उर्फ पंकज साव, ट्रक ड्राइवर उपेंद्र सिंह, क्रेटा कार मालिक अमरजीत कुमार दास व राहुल को गिरफ्तार किया गया है। शेष आरोपी फरार हैं।