40 हाथियों के दल का कहर, फसलों को रौंदा

रामानुजगंज @ सोमनाथ यादव। बलरामपुर जिले के रामानुजगंज क्षेत्र में आज ग्राम पंचायत मेघुली में 40 हाथियों का झुंड ने कॉपी महुवा में छोटकू कोडकू, रामाशंकर कोडाकु, का घर हाथियों के द्वारा गिरा दिया गया है, जिससे एक बच्ची को भी सिर में गंभीर चोट लगी हैl साथ ही मेघूली के बंखेता पारा में हाथियों का दल पूरी तरह से धान की फसल को रौंद दिए हैं l जिसमे इरफान पिता अमीनुदीन , अयूब अंसारी पिता सुभान की फसलों को हाथियों ने अपने पैरो से कुचल दिया है l

Exit mobile version