ऑनलाईन सट्टा संचालित करते 3 अंतर्राज्यीय आरोपी सहित 4 गिरफ्तार
रायपुर। ऑनलाईन सट्टा संचालित करते 3 अंतर्राज्यीय आरोपी सहित 4 को पकड़ने में पुलिस को सफलता मिली है। दरअसल सभी आरोपी थाना गंज क्षेत्रांतर्गत स्थित गंज मैदान में ऑनलाईन सट्टा संचालित कर रहे थे। इस दौरान पुलिस ने सभी आरोपियों रंगे हाथ गिरफ्तार किया । पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 19 मोबाईल फोन, 2 लैपटॉप, 4 बैंक का पासबुक, 2 ए.टी.एम. कार्ड, विभिन्न कम्पनी के 6 सिम कार्ड एवं सटटों के हिसाब से संबंधित 2 डायरी जब्त किया है। जब्त मशरूका की कुल कीमत लगभग 5,00,00 रूपये बताई जा रही है। पकड़े गए 3 आरोपी मूलतः महाराष्ट्र के निवासी है । सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को शुक्रवार को सूचना मिली कि थाना गंज क्षेत्र अंतर्गत स्थित गंज मैदान के पास कुछ व्यक्ति मोबाईल फोन एवं लैपटॉप में ऑनलाईन सट्टा खिला रहें है। जिस पर एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट और थाना गंज पुलिस की संयुक्त टीम ने उक्त स्थान जाकर आरोपियों को चिन्हांकित कर गिरफ्तार किया ।
पुलिस की पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों ने अपना नाम अखिलेश ठाकुर, कुणाल इलमकर, अक्षय मोकलकर एवं यश संतोष राव बोबडे बताया। टीम के सदस्यों द्वारा उनके पास रखे बैग,मोबाईल फोन एवं लैपटॉप की तलाशी लेने पर मोबाईल फोन एवं लैपटॉप में सेटअप तैयार कर ऑनलाईन सट्टा संचालित करना पाया गया। साथ ही उनके बैग की तलाशी लेने पर बैग में ऑनलाईन सट्टे से संबंधित पैसों के लेने-देन से संबंधित बैंक के विभिन्न पासबुक, ए.टी.एम. कार्ड एवं सिम कार्ड होना पाया गया। जिस पर चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 19 मोबाईल फोन, 2 लैपटॉप, 4 बैंक का पासबुक, 2 ए.टी.एम. कार्ड, विभिन्न कम्पनी के 6 सिम कार्ड एवं सट्टों के हिसाब से संबंधित 2 नग डायरी जुमला कीमती लगभग 5,00,000/- रूपये जब्त किया गया। आरोपियों के विरूद्ध थाना गंज में धारा अपराध क्रमांक 269/23 छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 06 एवं 07 का अपराध पंजीबद्ध कर जेल भेजा गया।