अलग-अलग स्थानों में सट्टा संचालित करते 4 सटोरिये गिरफ्तार, सटोरियों से 4,870 रूपये सहित सट्टा-पट्टी जब्त
गांजा के साथ 1 आरोपी भी पकड़ाया, आरोपी से 1.5 किलोग्राम गांजा किया गया जब्त
रायपुर। रायपुर जिले में अलग अलग स्थानों पर सट्टा संचालित करते 4 सटोरिये को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सटोरियों के पास से 4,870 रूपये सहित सट्टा-पट्टी जब्त किया गया है। वहीं एक अन्य मामले में गांजा के साथ आरोपी को पुलिस ने पकड़ा है। आरोपी से 1.5 किलोग्राम गांजा जब्त किया गया।
मिली जानकारी के अनुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध अभिषेक माहेश्वरी के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम ने विशेष अभियान चलाकर सट्टा संचालन करने वाले 4 सटोरियों को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से नगदी 4,870 रूपये और सट्टा-पट्टी जप्त किया। सटोरियों के विरूद्ध संबंधित थानों में कार्यवाही की गई।
इसी प्रकार थाना पुरानी बस्ती क्षेत्र में आरोपी सुनील उर्फ गोलू नायक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 1.5 किलोग्राम गांजा जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना पुरानी बस्ती में नारकोटिक्स एक्ट के तहत् कार्यवाही की गई।