निर्माणाधीन कॉम्पलेक्स से लाखों रूपये के केबल वायर एवं बिजली तार चोरी करने वाले 4 आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े

रायपुर। छत्तीसगढ़ वॉच प्रेस के निर्माणाधीन कॉम्पलेक्स से लाखों रूपये के केबल वायर एवं बिजली तार चोरी करने वाले 4 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से चोरी की केबल वायर एवं बिजली तार कीमत लगभग 2,00,000/- रूपये और घटना में प्रयुक्त 1 दोपहिया वाहन को जब्त किया गया है। घटना में संलिप्त आरोपी नुमान अली उर्फ फैज पूर्व में भी आर्म्स एक्ट के प्रकरणों में थाना देवेन्द्र नगर से जेल निरूद्ध रह चुका है । आरोपियों के विरूद्ध थाना देवेन्द्र नगर में धारा 457, 380, 34 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी राम अवतार तिवारी ने पंडरी पुराना बस स्टैण्ड स्थित छत्तीसगढ वॉच प्रेस के निर्माणाधीन कॉम्पलेक्स से लाखों के केबल वायर तथा बिजली तार को चोरी होने की रिपोर्ट थाना देवेन्द्र नगर में दर्ज कराया। जिस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना देवेन्द्र नगर में अपराध क्रमांक 79/2023 धारा 457, 380, 34 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

जांच के दौरान एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना देवेन्द्र नगर पुलिस की संयुक्त टीम को जानकारी प्राप्त हुई कि तरूण नगर निवासी शुभम जाल को कुछ लड़कों के साथ घटना स्थल के पास देर रात्रि संदिग्ध अवस्था में देखा गया था। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा शुभम जाल की पतासाजी कर पकड़ा गया। घटना के संबंध में शुभम जाल ने अपने साथी नुमान अली उर्फ फैज, सरीफ खान एवं रंजीत यादव के साथ मिलकर चोरी की उक्त घटना को अंजाम देना बताया । जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा घटना में संलिप्त आरोपी नुमान अली उर्फ फैज, रंजीत यादव एवं सरीफ खान की भी पतासाजी कर पकड़ा गया। चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी का केबल वायर एवं बिजली तार कीमती लगभग 2,00,000/- रूपये तथा घटना में प्रयुक्त 01 नग दोपहिया वाहन जब्त कर आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही किया गया।

Exit mobile version