रायपुर। राजधानी रायपुर से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। मुख्यमंत्री निवास में कांग्रेस चुनाव समिति की कल एक बैठक हुई थी। बैठक में कुमारी शैलजा और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मौजूदगी में बैठक पर आगामी विधानसभा चुनाव के दावेदारों के नामों पर चर्चा हुई।
मिली जानकारी के अनुसार 35 सीट पर एक नाम पर सहमति बन गई है। मंत्रियों और विधायकों की सीट पर उम्मीदवारों की घोषणा पहली सूची में होगी। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे इसी सिलसिले में गुरुवार को रायपुर पहुंचे थे। होटल मेफेयर में मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ कांग्रेस नेताओं ने चुनाव पर मंथन किया था। वहीं 2 दिन पूर्व ही मुख्यमंत्री निवास में अजय माकन की अध्यक्षता में स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक रखी गई थी।
विश्वस्त सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार कल की बैठक में जिन नामो में सहमति बन पाई है ,उसमें भूपेश बघेल – पाटन , टी एस सिंहदेव – अंबिकापुर, चरण दास महंत – सक्ति, ताम्रध्वज साहू – दुर्ग ग्रामीण, रविंद्र चौबे – साजा, मोहम्मद अकबर – कवर्धा, शिव डहरिया – आरंग, गुरु रुद्रकुमार – नवागढ़, जयसिंह अग्रवाल – कोरबा, अनिला भेड़िया – डौंडी लोहारा, मोहन मरकाम – कोंडागांव, उमेश पटेल – खरसिया, कवासी लखमा – कोंटा, अमरजीत भगत – सीतापुर, धनेंद्र साहू – अभनपुर, संतराम नेताम – केशकाल, अमितेश शुक्ल – राजिम, विकास उपाध्याय – रायपुर पश्चिम,शैलेश पांडे – बिलासपुर, विक्रम मांडवी – बीजापुर शामिल हैं।