तराईमाल में 35 लीटर महुआ शराब जब्त, दो गिरफ्तार

रायगढ़। जिले में अवैध गतिविधियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है। पूंजीपथरा थाना क्षेत्र में भी निरीक्षक राकेश मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस ने ग्राम तराईमाल में दो अलग-अलग स्थानों पर अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की।

मुखबिर से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर कुल 35 लीटर महुआ शराब जब्त की और दो आरोपियों को गिरफ्तार किया।

पहली कार्रवाई में पुलिस टीम ने पुरुषोत्तम महंत के घर छापा मारा। आरोपी ने अपने घर के बरामदे में अवैध शराब छुपा रखी थी।

पुलिस ने उसके पास से 30 लीटर की प्लास्टिक डिब्बे में रखा करीब 20 लीटर महुआ शराब बरामद किया।

आरोपी पुरुषोत्तम महंत (45) निवासी तराईमाल पर थाना पूंजीपथरा में धारा 34 (2), 59 (क) आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया। वहीं दूसरी कार्रवाई में पुलिस ने कुमारी उरांव के घर छापा मारा।

पूछताछ में आरोपित महिला ने अवैध शराब रखने की बात स्वीकार की। उसके पास से 15 लीटर महुआ शराब बरामद की गई।

कुमारी उरांव (40) निवासी तराईमाल पर भी धारा 34 (2, 59 (क) आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई।

Exit mobile version