कलेक्टर जनदर्शन पहुंचे 30 ग्रामीणों ने ग्राम सरपंच प्रेमशिला, सचिव तुकाराम नायक को हटाने की किया मांग

रिपोर्टर : देवीचरण ठाकुर

गरियाबंद। गरियाबंद में मैनपुर जनपद क्षेत्र के बीरीघाट पंचायत एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है, यहा के 30 ग्रामीणों का एक प्रतिनिधि मंडल कलेक्टर जन दर्शन पहुंच ग्राम सरपंच प्रेमशिला, सचिव तुकाराम नायक को हटाने की मांग किया है। ग्रामीणों ने लिखित शिकायत में बताया है कि पंचायत के सारे निर्माण कार्य अधूरे पड़े हैं, जिम्मेदारो की मनमानी इतनी की ग्राम सभा का बैठक नही होता ना ही किसी लेखा जोखा का हिसाब रखा जाता है, विकलांग बेटी का दो साल का पेंशन, भ्रीत्य का पगार तक गबन करने का आरोप लगाया गया है।

त्रस्त ग्रामीणों ने कहा की इनकी शिकायत पर जनपद के अफसर अनदेखी कर देते हैं, इसलिए कलेक्टोरेट आना पड़ा है। शिकायत के बाद कलेक्टर दीपक अग्रवाल ने जांच कर कार्यवाही का भरोसा दिलाया है। आपको बता दे की 10 साल पहले इसी पंचायत में एप्पल बेर के नर्सरी लगाने के नाम पर करोड़ो का भ्रष्टाचार हुआ था, मामले में जनपद और जिला पंचायत के अफसरों की मिलीभगत थी, उस समय बिरीघाट के इस करप्शन की गूंज राजधानी तक भी थी, पर कार्यवाही कुछ भी नही हुआ। इधर सचिव तुकाराम नायक ने पंचायत पर लगाए आरोपों को निराधार बताया है।

Exit mobile version