नक्सली हमले में 3 जवान शहीद, 6 माओवादी भी मारे गए, 8 घायल जवानों का इलाज जारी 

बीजापुर ।  सुकमा जिले के ग्राम टेकलगुडम में पुलिस नक्सली मुठभेड़ में 3 जवान शहीद और 14 जवान घायल हुए है. वहीं 6 नक्सली भी मारे गए हैं. इन माओवादियों के शव को ले जाने में नक्सली कामयाब भी हो गए. इसकी पुष्टि बस्तर आईजी पी. सुंदरराज ने की है.

मुठभेड़ में घायल 8 जवानों का सिलगेर कैंप में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हेलीकॉप्टर से रायपुर किया लाया गया है. घायल जवानों को एयरपोर्ट से ग्रीन कॉरिडोर बनाकर देवेंद्र नगर स्थित श्री नारायण अस्पताल, और मोवा स्थित बालाजी अस्पताल लाया गया, जहां सभी का इलाज चल रहा.

वहीं 7 जवानों को मेडिकल कॉलेज जगदलपुर में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. सीआरपीएफ कोबरा 201 बटालियन के जवान रावत ओमप्रकाश, मलकीत सिंह, टी मधु कुमार और अविनाश शर्मा को रायपुर के नारायणा अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां सभी का इलाज शुरू हो गया है.

शहीद जवानों में

01 आरक्षक देवन सी, 201 कोबरा

02 आरक्षक पवन कुमार, 201 कोबरा

03 आरक्षक लाम्बधर सिन्हा, 150 सीआरपीएफ

घायल जवानों की लिस्ट :

01 लखवीर, डिप्टी कमांडेंट 201 कोबरा

02 राजेश पंचाल, असिस्टेंट कमांडेंट 201 कोबरा1

03 खेडकर रामदास, प्रधान आरक्षक 201 कोबरा

04 अखिलेश यादव, प्रधान आरक्षक 201 कोबरा

05 हरेन्द्र सिंह, प्रधान आरक्षक 201 कोबरा

06 मोहम्मद ईरफान, प्रधान आरक्षक, 201 कोबरा

07 गोपीनाथ बासुमताढी, आरक्षक 201 कोबरा

08 मनोज नाथ, आरक्षक 201 कोबरा

09 विकास कुमार, आरक्षक 201 कोबरा

10 बेनूधर साहू, आरक्षक 201 कोबरा

11 टी. मधुकुमार, आरक्षक 201 कोबरा

12 मलकित सिंह, आरक्षक 201 कोबरा

13 ई. वेंकटेश, आरक्षक 201 कोबरा

14 अविनाश शर्मा, आरक्षक 201 कोबरा

15 राउत ओमप्रकाश, आरक्षक 201 कोबरा

सुकमा पुलिस ने टेकुलगुडम में आज ही सुरक्षाबल के जवानों का नया कैंप खोला है. कैंप के नजदीक जोनागुडा-अलीगुडा की ओर कोबरा, STF और DRG के जवान गस्त सर्चिंग पर निकले थे. इसी दौरान जवानों और नक्सलियों के बीच हुआ एनकाउंटर. बता दें कि साल 2021 में इसी जगह पर नक्सलियों के एंबुश में फंसकर 23 जवान हुए थे शहीद।

Exit mobile version