कोरिया @ अशोक श्रीवास्तव। कोरिया पुलिस को नशे के विरुद्ध बड़ी सफलता मिली है। तीन गांजा तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गांजा तस्करों के कब्जे से 67 किलो ग्राम गांजा जब्त किया गया है। जिसकी अनुमानित कीमत 13,40000 रुपये बताई जा रही है , वहीं एक कार कीमत 7 लाख व 40 हजार का लगभग मोबाइल भी जब्त किया है ।
आप को बता दे कि कोरिया पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल द्वारा लगातार थानां प्रभारियों को निर्देशित किया जा रहा था कि क्षेत्र में मादक पदार्थ , गांजा , कबाड़ शराब व जुआ सट्टा के कारोबार करने वालो पर अंकुश लगाने के लिए, जिसके तहत पुलिस को बड़ी ज़फ़लता मिली है।
मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि एक सफेद रंग की कार में तीन लोग गांजा लेकर रामानुज नगर की तरफ से आ रहे है। सूचना पर तत्काल टीम बना कर मुखबिर के बताये स्थान ग्राम कुड़ेली मोड़ के पास पहुँचे। कुछ देर इंतजार करने के बाद रामानुज नगर की ओर से एक सफेद कार सी जी 10 AR 8126 आते दिखाई दिया, जिसे पुलिस टीम के द्वारा घेरा बंदी करके पकड़ गया । वाहन में तीन लोग सवार थे जिसकी तलाशी लेने पर एक सफेद प्लास्टिक की बोरी में गांजा का 19 पैकेट तथा काले बैग में 3 पैकेट गांजा व 12 पैकेट और प्लास्टिक की बारी में 15 पैकेट गांजा जब्त किया गया। कुल मादक पदार्थ 67 किलो ग्राम जब्त किया गया , जिसकी कीमत लगभग 13,40000 रुपये एवं एक कार कीमत 700000 और मोबाइल कीमत 40,000 बताई जा रही है। कुल जुमला कीमत 20,80,000 रुपये को जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है।