3 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

सुकमा @ बालक राम यादव। जिले में चलाए जा रहे पूना नर्कोम अभियान से प्रभावित होकर 3 नक्सलियों ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया है। आत्मसमर्पित नक्सलियों में 8 लाख इनामी महिला सहित 02 पुरूष नक्सली शामिल हैं। सभी आत्मसमर्पित नक्सली थाना जगरगुण्डा क्षेत्र के निवासी हैं।

छत्तीसगढ़ शासन की ‘‘छत्तीसगढ़ नक्सलवाद उन्मूलन नीति’’ के तहत विश्वास, विकास एवं सुरक्षा की भावना एवं सुकमा पुलिस द्वारा चलाये जा रहे ‘‘पूना नर्कोम अभियान’’ नई सुबह, नई शुरूआत से प्रभावित होकर नक्सलियों के अमानवीय, आधारहीन विचारधारा एवं उनके शोषण , अत्याचार तथा बाहरी नक्सलियों द्वारा भेदभाव करने तथा स्थानीय आदिवासियों पर होने वाले हिंसा से तंग आकर नक्सली संगठन में सक्रिय कमली उर्फ कमला (बटालियन सदस्य, इनामी 8 लाख रूपये ), देवा (पूर्व बटालियन कंपनी सदस्य), सन्नू (डीएकेएमएस सदस्य) ने आज नक्सल ऑप्स कार्यालय सुकमा में किरण चव्हाण, पुलिस अधीक्षक सुकमा एवं सुरेश सिंह पायल, द्वितीय कमान अधिकारी डीआईजी ऑफिस सुकमा के समक्ष बिना हथियार के आत्मसमर्पण किया गया है। आत्मसमर्पित नक्सलियों को प्रोत्साहन स्वरूप सहायता राशि प्रदान किया गया। उक्त सभी आत्मसमर्पित नक्सलियों को शासन की पुनर्वास योजना के तहत सभी सुविधाएं प्रदाय किया जायेगा।

Exit mobile version