3 दोपहिया वाहन चोरी करने वाले 3 नाबालिग गिरफ्तार
रायपुर। 3 दोपहिया वाहन चोरी करने वाले 3 नाबालिगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने नाबालिगों के पास से 3 दोपहिया वाहन जब्त किया है। जिसकी कीमत 1,20,000 रुपये बताई जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी रत्नेश कुमार सिंह ने लोको कालोनी में स्थित टीटी विश्राम गृह कैम्पस में खड़ी अपनी एक्टिवा वाहन के चोरी होने की रिपोर्ट थाना गुढ़ियारी में रिपोर्ट दर्ज कराया। जिस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना गुढ़ियारी में अपराध क्रमांक 264/23 धारा 379 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया। वहीं प्रार्थी शंकर वर्मा ने थाना गुढ़ियारी में एक्टीवा वाहन चोरी होने के रिपोर्ट दर्ज कराया, जिस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना गुढ़ियारी में अपराध क्रमांक 267/23 धारा 379 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
इस दौरान थाना गुढ़ियारी पुलिस की टीम को घटना में संलिप्त आरोपी के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई, जिस पर टीम के सदस्यों ने घटना में संलिप्त विधि के साथ संघर्षरत बालक को पकड़कर घटना के संबंध में पूछताछ की। पूछताछ में उसने अपने अन्य 2 नाबालिग साथी के साथ मिलकर वाहन चोरी की उक्त घटनाओं को करना स्वीकार कर लिया । जिस पर टीम के सदस्यों ने घटना में संलिप्त अन्य दोनों विधि के साथ संघर्षरत बालकों को भी पकड़ लिया । तीनों बालको से दोपहिया वाहन चोरी की अन्य घटनाओं के संबंध में पूछताछ करने पर उनके द्वारा थाना गुढ़ियारी क्षेत्र से भी 1 अन्य दोपहिया वाहन चोरी करना बताया गया। अपचारी बालकों से जप्त चोरी की 1 नग दोपहिया वाहन में थाना गुढ़ियारी में पृथक से धारा 41(1+4)जा.फौ./379 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया।