गांजा तस्करी करते ओडिशा की 3 अंतर्राज्यीय महिला आरोपी गिरफ्तार

रायपुर। रायपुर पुलिस का नशा के विरूद्ध व्यापक जन जागरूकता अभियान ‘‘हैलो जिंदगी‘‘ के दौरान गांजा तस्करी करते ओडिशा की 3 अंतर्राज्यीय महिला आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। महिला आरोपियों के कब्जे से 17 किलो 500 ग्राम गांजा जब्त किया गया है। जब्त गांजा की कीमत 1,80,000 रूपये बताई जा रही है। दरअसल तीनों महिला आरोपीमूलतः कोरापुट ओडिशा के निवासी है।

मिली जानकारी के अनुसार एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम को आज सूचना मिली कि थाना पुरानी बस्ती क्षेत्रांतर्गत भाठागांव स्थित ओव्हर ब्रीज पास कुल महिलायें अपने पास बैग में गांजा रखकर कहीं जाने की फिराक में है। जिस पर एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना पुरानी बस्ती पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा मुखबीर द्वारा बताये हुलिये के महिलाओं की पतासाजी कर चिन्हांकित कर पकड़ा गया। पूछताछ में महिलाओं ने अपना नाम तुलसा कोरा, पार्वती पुजारी एवं रश्मि पांगी निवासी कोरापुट उड़ीसा का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा उनके पास रखें बैग की तलाशी लेने पर बैग में गांजा रखा होना पाया गया। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा तीनों महिला आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल 17 किलो 500 ग्राम गांजा कीमती लगभग 1,80,000/- रूपये जप्त किया जाकर महिला आरोपियों के विरूद्ध थाना पुरानी बस्ती में अपराध क्रमांक 319/23 धारा 20बी नारकोटिक्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई।

गांजा के साथ 2 आरोपी धराए

गांजा के साथ पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़ा है। जानकारी के अनुसार एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट अंतर्गत गठित नारकोटिक्स सेल की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना अभनपुर क्षेत्रांतर्गत ग्राम केन्द्री बस्ती स्थित रेलवे क्रॉसिंग के पास दो व्यक्ति अपने पास बैग में गांजा रखें है तथा बिक्री करने की फिराक में है। जिस पर एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना अभनपुर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर मुखबीर द्वारा बताये हुलिये के व्यक्तियों की पतासाजी कर चिन्हांकित करते हुए पकड़ा गया। पूछताछ में व्यक्तियों ने अपना नाम संजय बंजारे एवं खोमेश सिन्हा निवासी अभनपुर रायपुर का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा उनके पास रखें बैग की तलाशी लेने पर बैग में गांजा रखा होना पाया गया। जिस पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल 01 किलो 150 ग्राम गांजा जुमला कीमती लगभग 15,000/- रूपये जप्त किया जाकर आरोपियों के विरूद्ध थाना अभनपुर में अपराध क्रमांक 343/2023 धारा 20बी नारकोटिक्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई।

Exit mobile version