रतन बुक एप के माध्यम से ऑनलाईन सट्टा संचालित करते 3 सटोरिये गिरफ्तार

रायपुर। खाली मैदान में ऑनलाईन सट्टा का संचालन करते 3 सटोरियों को पकड़ने में पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस ने तीनों आरोपियों के कब्जे से सट्टा संचालन में प्रयुक्त 7 नग मोबाईल फोन और 1 नग लैपटॉप जब्त किया है।

मिली जानकारी के अनुसार एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम को सूचना मिली कि थाना न्यू राजेन्द्र नगर क्षेत्रांतर्गत देवपुरी हिमालयन हाईट्स पास स्थित खाली मैदान में कुछ व्यक्ति ऑनलाईन सट्टा संचालित कर रहे है। जिस पर एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना न्यू राजेन्द्र नगर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर मुखबीर द्वारा बताये हुलियों के व्यक्तियों को चिन्हांकित कर पकड़ा गया। पूछताछ में व्यक्तियों ने अपना नाम आशीष वाधवानी, प्रियांश भगत एवं आदित्य वाधवा होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा उनके मोबाईल फोन एवं लैपटॉप को चेक करने पर उनके द्वारा रतन बुक एप के माध्यम से ऑनलाईन सट्टा संचालित करना पाये जाने सहित कई बैंक खातों में सट्टा के पैसों का लेन-देन करना भी पाया गया। जिस पर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से सट्टा संचालन में प्रयुक्त कुल 07 नग मोबाईल फोन तथा 01 नग लैपटॉप जुमला कीमती लगभग 1,10,000/- रूपये जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना न्यू राजेन्द्र नगर में अपराध क्रमांक 254/23 धारा छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 07 का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया।

आरोपियों के द्वारा सट्टे के रकम लेन-देन हेतु उपयोग किये जाने वाले बैंक खातों की विस्तृत जांच की जा रही है। 
Exit mobile version