लूट की घटना को अंजाम देने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार

रायपुर। लूट की घटना को अंजाम देने वाले 3 आरोपियों को पकड़ने में पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस ने आरोपियों के पास से लूट का मोबाईल फोन एवं घटना में प्रयुक्त 1 चाकू और दोपहिया वाहन जब्त किया है।

मिली जानकारी के अनुसार केसरा राम भामू ने मोबाइल लूट होने की थाना धरसींवा में रिपोर्ट दर्ज कराई। जिस पर आरोपियों के विरूद्ध थाना धरसींवा में अपराध क्रमांक 400/23 धारा 394 भादवि. 25 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा आरोपियों की पतासाजी करते हुए घटना में संलिप्त आरोपी सौरभ शर्मा, उत्तम वैष्णव एवं तोरण धु्रव के छिपने के हर संभावित ठिकानों में रेड कार्यवाही करते हुए प्रकरण में संलिप्त तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से लूट का मोबाईल फोन एवं घटना में प्रयुक्त 1 नग चाकू तथा दोपहिया वाहन क्र सी जी 04 एन वाय 3616 जब्त किया गया।

Exit mobile version