मोबाइल फोन लूट करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार

रायपुर। मोबाइल फोन लूट करने वाले 3 आरोपियों को पकड़ने में पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूट की 3 मोबाइल फोन एवं घटना में प्रयुक्त हीरो एच एफ डिलक्स मोटर सायकल एवं 2 मोबाइल जब्त किया है। जिसकी जुमला कीमत करीब 1,30,000 रूपये बताई जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी उत्तम सेन ने थाना गंज में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह 26/ अगस्त की रात करीबन 10.30 बजे देवेंद्र नगर चौक से अपने घर जेल कालोनी पैदल अपने मोबाईल फोन में बात करते हुये जा रहा था, इसी दौरान मोटर सायकल हीरो एच एफ डिलक्स में सवार तीन अज्ञात व्यक्ति प्रार्थी केे पीछे से आकर उसे धक्का देकर उसके हाथ में रखें ओप्पो कंपनी का मोबाईल फोन लूटकर भाग गये। जिस पर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध थाना गंज में अपराध क्रमांक 277/23 धारा 392 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

इसी दौरान एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना गंज पुलिस की संयुक्त टीम के सदस्यों को आरोपियों के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई, जिस पर घटना में संलिप्त आरोपी राजेंद्र विश्वकर्मा, सागर चंद्रवंशी एवं मनीष साहू को पकड़कर घटना के संबंध में पूछताछ करने पर उनके द्वारा लूट की उक्त घटना को अंजाम देने के साथ ही रायपुर के अलग – अलग स्थानों से अन्य 02 नग मोबाईल फोन भी लूट करना स्वीकार कर लिया। जिस पर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूट की कुल 03 नग मोबाईल फोन एवं घटना में प्रयुक्त हीरो एच एफ डिलक्स मोटर सायकल एवं 02 नग मोबाइल फोन जुमला कीमती लगभग 1,30,000/- रूपये जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही किया गया।

Exit mobile version